-घंटों की मेहनत के बाद आर्मी, वायु सेना और फायर ब्रिगेड की टीम ने पाया काबू

ALLAHABAD: न्यू कैंट एरिया में सेना क्षेत्र के एमईएस सेल्वेज यार्ड में गुरुवार की सुबह आग लगने से हड़कंप मच गया। आग की सूचना मिलते ही सेना की फायर बिग्रेड की गाडि़यां मौके पर पहुंच गई और आग बुझाने का प्रयास करने लगीं। इस बीच देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। इसके बाद वायु सेना की फायर ब्रिगेड की गाडि़यों के साथ ही दमकल विभाग की गाडि़यों को भी बुलाया गया। कई घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।

आंकेंगे कितना हुआ नुकसान

सैन्य क्षेत्र न्यू कैंट के एमईएस के फर्नीचर यार्ड में आग लगने की घटना के बाद सेना के अधिकारियों ने मौके का निरीक्षण किया। सेना के जनसंपर्क अधिकारी विंग कमांडर अरविंद सिन्हा ने प्रेस नोट जारी करते हुए बताया कि यह घटना सैन्य क्षेत्र न्यू कैंट इलाहाबाद के एमईएस के फर्नीचर यार्ड में हुई। जहां यह घटना घटी वह स्थान सेना के टूटे-फूटे आवासीय सामान रखने के लिए आरक्षित था। आग लगने का मुख्य कारण बिजली शॉर्ट सर्किट हो सकता है। चूंकि इस स्थान पर टूटे-फूटे सामान रखने का स्टोर था, इसलिए सरकारी आर्थिक क्षति कम हुई होगी। क्षति की सटीक जानकारी के लिए टीम की नियुक्ति की गई है। आग बुझाने में शीघ्रतम सहयोग सेना, भारतीय वायु सेना तथा राज्य शासन की अग्नि शमन सेवा द्वारा किया गया था।