-सिटी में सामने आ रहे ठगी के अजीबों गरीब मामले

-आए दिन नए-नए तरीकों से हो रही ठगी की वारदात

DEHRADUN : बी अलर्ट आप नटवरलालों की नजर में हैं। वे कभी भी आपको लाखों का चूना लगा सकते हैं। राजधानी में आए दिन होती ठगी की वारदात इस बात को साबित करती है। कभी बहला फुसलाकर ज्वेलरी ठगी जा रही है, तो कभी सुनहरे सपने दिखाकर लाखों की चपत लगाई जा रही है। सिटी में इस तरह के तमाम गिरोह एक्टिव हैं, जो आए रोज नए-नए तरीके से ठगी की वारदात को अंजाम दे रहे हैं, लेकिन कभी सोचा है कि आखिर कैसे अपने जाल में लोगों को फांसते हैं ये गैंग और क्या है इनसे बचने के उपाय। आज हम आपको बताते हैं।

गोल्ड चमकाने वाला गैंग

इस गिरोह के सदस्य शातिर अंदाज के होते हैं। जो ज्वेलरी साफ करने के नाम पर घर में इंटर होते हैं, जिसके लिए ये कभी सेल्स मैन बनते हैं तो कभी किसी अन्य भेष का इस्तेमाल करते हैं। इनके निशाने पर बुजुर्ग महिलाएं अधिक होती हैं। सफेद रंग के पाउडर में ये ज्वेलरी को डाल कर असली ज्वेलरी साफ कर देते हैं और मौका लगते ही भाग निकलते हैं।

बचाव के उपाय

- सेल्स मैन से सामान खरीदने से बचें

- अनजान व्यक्ति को घर में बिल्कुल ने घुसने दें

- जरूरी लगने पर ही उसे घर में आने दें

- उसके बहकावे में न आएं

- ज्वेलरी उसे बिल्कुल भी न दें

----------

खाकी वर्दी गैंग

यह गिरोह पुलिस की वर्दी में महिलाओं के पास पहुंचता है और उन्हें यह बताने का प्रयास करता है कि वे असली पुलिस वाले हैं। महिलाओं के विश्वास में आते ही वे महिलाओं को अपने झांसे में ले लेते हैं उन्हें बताते हैं कि आगे ज्वेलरी लूटी जा रही है। बेहतर यही है कि वे ज्वेलरी उतारकर उन्हें सौंप दें।

बचाव के उपाय

- अफवाहों में न आएं

- अनजान व्यक्ति पर विश्वास न करें

- वर्दीधारी है तो नेम प्लेट जरूर देंखे

- साथ ही तैनाती स्थल के बारे में पूछे

- जरूरी लगे तो तैनाती स्थल पर पूछताछ करें

- संदिग्ध लगने पर सूचना पुलिस को दें

--------

हिप्नोटाइज गैंग

इस गिरोह के सदस्य हिप्नोटाइज कर ठगी को अंजाम देते हैं। ये कुछ देर के लिए लोगों को अपने वश में कर लेते हैं और ठगी को अंजाम देने के बाद मौके से भाग निकलते हैं। बताया जाता है कि ये लोग हिप्नोटाइज करने के लिए आंख से आंख मिलाते हैं।

बचाव के उपाय

- घर से बाहर निकलते वक्त सावधान रहें

- किसी अनजान व्यक्ति से बेवजह बात न करें

- आंख से आंख मिलाने से परहेज करें

- किसी का दिया हुआ बिल्कुल न खाएं

------

तांत्रिक गैंग

इस गिरोह के लोग तांत्रिक बनकर ठगी करते हैं। ये लोगों की समस्याओं को दूर करने की झांसा देकर अपने जाल में फंसा लेते हैं, जिसके एवज में ये ज्वेलरी के साथ पैसे ठग कर भाग निकलते हैं। कुछ को वशीभूत करने में भी महारथ हासिल होती है।

बचाव के उपाय

- सुनहरे विज्ञापनों की जांच पड़ताल कर लें

- तांत्रिकों के बहकावे में न आएं

- जरूरी लगे तो पूरी जांच पड़ताल करें

- तंत्र मंत्र से दूर रहे तो ही बेहतर

----------

प्रॉपर्टी गैंग

यह गैंग लोगों को सस्ते दामों में प्रॉपर्टी दिलाने का झांसा देकर अपने जाल में फंसा लेता है, जिसके लिए ये लोग प्रॉपर्टी के फर्जी पेपर तक तैयार करवा लेते हैं। तहसील स्तर पर इनकी अच्छी सेटिंग होती है। प्रॉपर्टी के नाम पर ये एडवांस पैसे लेते हैं और जब रजिस्ट्री करने का समय आता है तो गायब हो जाते हैं।

बचाव के उपाय

- प्रॉपर्टी खरीदते समय कागजों की जांच पड़ताल करें

- जमीन किसके नाम पर है और उसका असल मालिक कौन है यह जरूर जानें

- जो मनी एडवांस दे रहे हैं उसका लिखित विवरण प्रमाण अपने पास रखें

- कोशिश करें की एक साथ पैसे दे और प्रॉपर्टी की रजिस्ट्री अपने नाम करवा लें

- रजिस्ट्री फर्जी न हो इसका भी विशेष ध्यान रखें

---------

हाईटेक गैंग

यह गैंग बैंक एकाउंट से पैसे साफ करने में माहिर होते हैं। जिसके लिए ये लोगों को अननोन नंबर से फोन करते हैं और अकाउंट नंबर के साथ एटीएम का पिन कोड नंबर मांगते हैं, नंबर मिलते ही इंटरनेट के जरिए ये अकाउंट से सारा पैसा चंद मिनट दूसरे एकाउंट में ट्रांसफर कर लेते हैं।

बचाव के उपाय

- अनजान व्यक्ति से बात करने से बचें

- कोई एकाउंट नंबर मांगें तो सावधान रहें

- एटीएम का पिन कोड नंबर कभी न बताएं

- जरूरी लगने पर पूरी जांच पड़ताल करें

- साथ ही संबंधित बैंक को भी इस बारे में अवगत कराएं

- संदिग्ध लगने पर सूचना पुलिस को दें

--------

टारगेट गैंग

यह गिरोह छात्रों को टारगेट करता है। इस गिरोह के लोग छात्रों को सुनहरे सपने दिखाकर अपने जाल में फंसाते हैं, जिसमें अच्छे स्कूल व कॉलेज में दाखिला दिलाने के साथ अच्छी प्लेसमेंट दिलाना प्रमुख होता है। इसकी एवज में वे लाखों की ठगी करते हैं।

बचाव के उपाय

- कोई सुनहरे सपने दिखाए तो सावधान रहें

- सोचे की आखिर उसका क्या फायदा है

- यदि प्लेसमेंट दिलाने के साथ अच्छे कॉलेज में दाखिला दिलाने की बात करें तो सतर्क रहें

- किसी भी स्कूल और कॉलेज में दाखिला लेने से पूर्व कॉलेज की पूरी जांच पड़ताल करें

- कॉलेज के एफिलिएशन संबधित अन्य जानकारी यूजीसी की वेबसाइट पर चेक कर लें

---------

लॉटरी गैंग

यह गैंग लॉटरी का निकल जाने का झांसा देकर लोगों को अपने जाल में फंसा लेता है, जिसके बाद शुरू होता है ठगी का सिलसिला, शातिर अंदाज ठग नई-नई बात कह लोगों से अपने एकाउंट में पैसे डलवाते हैं और अचानक अपना फोन नंबर स्विच ऑफ कर लेते हैं।

बचाव के उपाच

- लॉटरी निकलने की बात पर विश्वास न करें

- जरूरी लगे तो पूरी जांच पड़ताल करें

- लॉटरी के रकम पाने के लिए पैसे बिल्कुल न खर्च करें

- किसी के एकाउंट में पैसे बिल्कुल न डालें

--------

विज्ञापन गैंग

यह गैंग सुनहरे विज्ञापन दिखाकर लोगों को अपने जाल में फांसता है। इसके लिए अखबार व टीवी तक सहारा लिया जाता है। लेकिन वास्तव में यह सब पैसे ठगने का तरीका होता है।

बचाव के उपाय

- सुनहरे विज्ञापनों पर विश्वास न करें

- जरूरी लगे तो विज्ञापन की पूरी जांच पड़ताल करें

- संदिग्ध लगने पर सूचना पुलिस को दें

----------

'ठगी के कई मामले सामने आए हैं। अधिकांश मामलों में लोग खुद दोषी होते हैं। लोग कहीं भी पैसा लगाएं या कोई भी उन्हें लॉटरी लगने की बात कहे तो सावधान रहें। सावधानी ही ठगी से बचने का सबसे अच्छा तरीका है.'

-अजय रौतेला, एसएसपी, दून