-बालू लदे ट्रैक्टर को छोड़ने का बना रहा था दबाव, तीन सिपाही घायल

न्क्त्रन्हृद्दन्क्चन्ष्ठ/क्कन्ञ्जहृन्: ओबरा थाने के तेजपुरा लख के पास संडे को बालू लदा ट्रैक्टर पकड़े जाने के बाद डीएम राहुल रंजन महिवाल के बॉडीगार्ड पर सेना के जवान राजनारायण सिंह ने हमला कर दिया। बॉडीगार्ड सुरेश प्रसाद राठौर, दिलीप कुमार एवं रामअवध प्रसाद घायल हो गए। घायल अंगरक्षकों का इलाज दाउदनगर अस्पताल में कराया गया। डीएम दाउदनगर के एकौनी गांव से कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय की जांच कर डिहरा लख के रास्ते बारुण जा रहे थे। लौटते समय तेजपुरा लख के पास अवैध खनन एवं अवैध बालू की ढुलाई की आशंका को देखते हुए तीन ट्रैक्टरों को रोककर कागजात की जांच करने लगे।

बालू को लेकर हुआ विवाद

एक ट्रैक्टर का बालू चालान और ड्राइविंग लाइसेंस सही पाया गया। डीएम जांच कर ही रहे थे कि छुट्टी में घर आए ओबरा थानेके मंझियावां गांव निवासी सेना के जवान राजनारायण सिंह बाइक से पहुंचे और ट्रैक्टर छोड़ने का दबाव बनाने लगे। अंगरक्षकों के रोकने पर जवान ने मारपीट शुरू कर दी। इसमें डीएम के तीनों अंगरक्षक घायल हो गए। जवानों की पिटाई से सेना का जवान भी घायल हो गया। डीएम ने जवान को गिरफ्तार करते हुए अवैध बालू लदे ट्रैक्टरों एवं बाइक को जब्त कर लिया।