patna@inext.co.in

PATNA : पटना में अपराधी बेखौफ हो गए हैं। आए दिन लूट, चोरी और छिनतई की घटनाएं हो रही है। नया मामला बाढ़ अनुमंडल का है। जहां सीआरपीएफ का एक भगोड़ा हथियार के बल पर लोगों से वसूली कर रहा था। पुलिस ने भगोड़ा जवान सहित दो लेागों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के कब्जे से हथियार और कारतूस बरामद हुआ है। मामले में पुलिस जांच कर रही है।

दो रायफल बरामद

जानकारी के अनुसार बाढ़ एसडीपीओ लिपी सिंह ने बताया कि मंगलवार को सूचना मिली कि मानीपुर में लोग गंगा स्नान कर रहे थे। इस दौरान वहां पर देवानंद यादव और श्यामनाथ राय पहुंचे  और बंदूक के बल पर लोगों के साथ वसूली करने लगे। तत्काल एक टीम को वहां भेजा गया और दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। दोनों आरोपी शराब के नशे में थे। पूछताछ में पता चला कि आरोपी देवनंद सीआरपीएफ के 11 बटालियन का भगोड़ा है। एसडीओपी सिंह ने बताया कि आरोपियो के कब्जे से दो रायफल और 50 कारतूस बरामद हुआ है। रायफल का लाइसेंस है कि नहीं इस मामले में जांच के लिए पत्र लिख दिया है।

बरेली: दरोगा और सिपाही ने रिटायर्ड फौजी को किडनैप कर मांगी थी 5 लाख की फिरौती

Crime News inextlive from Crime News Desk