-17वीं बटालियन गढ़वाल राइफल्स ने दी शहीदों को श्रद्धाजंलि

- वीर नारियों को किया सम्मानित, हर संभव मदद का दिया आश्वासन

Meerut:17वीं बटालियन गढ़वाल राइफल्स के बटालिक दिवस पर शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित करने पहुंचे उनके माता-पिता, पत्‍‌नी व बच्चों की आंखे नम हो गई जब शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। शहीदों के परिजनों की आंखो से आंसू छलक आए।

बटालिक दिवस के रूप में मनाते हैं

मेरठ छावनी स्थित पाइन डिवीजन के अंतर्गत तैनात 17वीं बटालियन गढ़वाल राइफल्स के लड़ाकों ने कारगिल के युद्ध में ऑपरेशन विजय में बटालिक सब सेक्टर फतह की थी। सात जुलाई 1999 को उन्होंने यह फतह हासिल की थी। तब से इस दिन को बटालियन बटालिक दिवस के रूप में मनाती है।

शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि

17वीं बटालियन गढ़वाल राइफल्स बटालियन के वर्तमान व पूर्व सैन्य अधिकारियों, जेसीओ व जवानों के साथ ही वीर नारियों व उनके बच्चों ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी। जवानों ने जहां अपने साथियों की शहादत को याद किया वहीं वीर नारियों की आंखें नम हो गई।

वीर नारियों को किया सम्मानित

भारतीय सेना की परंपरा के अनुरुप सैन्य परिवारों व वीर नारियों को विशेष सम्मान दिया जाता है। इस कड़ी में बटालियन की ओर से वीर नारियों को उपहार प्रदान कर सम्मानित किया गया। बटालियन के कमान अधिकारी ने उनका हाल-चाल लेने के साथ ही उनके साथ सदा बने रहने का आश्वासन दिया।

इन्हें मिला सम्मान

-मख्खी देवी, पत्‍‌नी शहीद हवलदार मदन सिंह

-शकुंतला देवी, पत्‍‌नी शहीद नायक ज्ञान सिंह

-नंदी देवी, पत्‍‌नी शहीद लांस नायक देवेंद्र प्रसाद, एसएम

-सुधा देवी, पत्‍‌नी शहीद लांस नायक दिनेश दत्त सिंह

-जयंती देवी, पत्‍‌नी शहीद लांस नायक राम प्रसाद

-कमला देवी, पत्‍‌नी शहीद लांस नायक दिलवर सिंह

-सरला देवी, पत्‍‌नी शहीद राइफलमैन रंजीत सिंह

-सुंदरी देवी, पत्‍‌नी शहीद राइफलमैन भगवान सिंह

-रामचंदरी देवी, माता शहीद विजय सिंह भंडारी

-बिमला देवी, पत्‍‌नी शहीद लांस नायक कृपाल सिंह