भारतीय सेना के अधिकारियों ने कहा है कि घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है.

सेना के प्रवक्ता लेफ़्टिनेंट कर्नल एन एन जोशी ने छह सैनिकों के मारे जाने की पुष्टि की है.

ख़बरों में कहा गया है कि उत्तरी साफापोरा स्थित सेना के बैरक में एक  सैनिक की बुधवार शाम अपने साथी सैनिकों के साथ किसी बात पर कहासुनी हुई थी.

गुरुवार सुबह वह सैनिक अपना  हथियार लेकर ज़बरदस्ती बैरक में घुस गया. वहाँ उस समय उसके साथी जवान सो रहे थे. उसने उन पर गोलियों की बौछार कर दी.

जाँच

"अधिकारियों ने इस घटना की जांच शुरू कर दी है. वह यह पता लगा रहे हैं कि इस घटना का कारण क्या था"

-लेफ़्टिनेंट कर्नल एनएन जोशी, सेना के प्रवक्ता

सेना के प्रवक्ता ने कहा कि इसके बाद वह सैनिक वहाँ से भाग गया और बैरक के बाहर जाकर ख़ुद को गोली मार ली.

उन्होंने बताया कि अधिकारियों ने जाँच शुरू कर दी है. वह यह पता लगा रहे हैं कि इस घटना का कारण क्या था.

कश्मीर भारत-पाकिस्तान के बीच एक अस्थाई सीमा से बंटा हुआ है जिसे नियंत्रण रेखा कहा जाता है. यहाँ पाकिस्तान की तरफ से होने वाली घुसपैठ की वजह से अक़सर विवाद बना रहता है.

इस तरह की हिंसा की घटनाएं राज्य में पहले भी हुई हैं लेकिन पिछले कई सालों से राज्य में हिंसा में कमी आई है. इससे यहाँ तैनात सेना के जवानों के तनाव के स्तर में भी कमी देखी गई है.

International News inextlive from World News Desk