बेटे के चंद सवालों का जवाब था वर्ल्ड टुअर
रोमानिया के एक फोटो जनर्लिस्ट हैं मिहाई बर्बू और उनका चार साल का बेटा है ब्लादिमीर अलेक्जेंडर बर्बू। ब्लादिमीर ने अपने पापा से चंद सवाल किए कि, वो हमेशा घर के बाहर क्यों रहते हैं और अगर रहते हैं तो उन्हें क्यों नहीं अपने साथ घुमाते और सबसे अहम आखिर ये दुनिया कितनी बड़ी है। लाडले बेटे के मासूम सवालों ने मिहाई को इतना इमोशनल कर दिया कि वो घर से बाहर तो गए पर उन्हें साथ घुमाने लेकर और दुनिया का आकार बताने के लिए उसे दुनिया ही घुमाने का फैसला ले लिया।

Mihai Barbu goes for world tour

फेसबुक पर शेयर किया अपना सफर

मिहाई ने अपने फेसबुक पेज पर बताया कि किस तरह उन्होंने अपनी बाइक को मॉडीफाई कराया और उसमें साइडकार अटैच करके सफर के लिए तैयार किया और फिर अपनी पत्नी ओआना और ब्लादीमीर को साथ लेकर वर्ल्ड टूअर पर निकल पड़े। एक एक कर के मिहाई ने अपने मासूम बेटे को चार महीने के अंदर 41 देशों की सैर करा दी। 28 हजार किलामीटर के इस सफर में मिहाई के हर महीने लगभग डेढ़ लाख रुपए खर्च होते थे। 

Mihai Barbu goes for world tour

बेटे के लिए सब कुछ
मिहाई का कहना है कि ये कोई एडवेंचर ट्रिप या दुनिया घूमने की ख्वाहिश नहीं थी। उन्होंने सब कुछ अपने बेटे के लिए किया उसकी खुशी के लिए किया। वे कहते हैं कि मां बाप को बचचों को वक्त देना चाहिए क्योंकी यही उनके लिए सबसे अहम होता है। 

Mihai Barbu goes for world tour

शुरू में थे कई डर
इस बारे में अपने फेसबुक पेज पर मिहाई ने लिखा है कि शुरू में उन्हें कई डर थे जैसे चार साल के बच्चे को बाइक की साइड कार में बिठा कर घूमना आसान नहीं था। उन्हें ये भी पता नहीं था कि उनके बेटे को ये पसंद आयेगा या नहीं। पर जैसे जैसे समय बीता सब ठीक होता गया और उनका बेटा बेहद खुश रहने लगा और वो इसी बात से खुश थे।

Mihai Barbu goes for world tour

टैंट में रहने की अनोखी वजह  
कई बार लोग इसे कैंपिंग का मजा लेना समझते थे पर मिहाई का कहना है कि वो अक्सर टैंट में रहे क्योंकि वो पैसे बचाना चाहते थे। हर बार होटलों में रहना खाना महंगा पड़ता था। इसीलिए वो टैंट लगा कर क्रैंपिंग करते और वहीं खाना भी बनाते। 

Mihai Barbu goes for world tour

डालमेशियन कोस्ट से शरू हुआ सफर
मिहाई ने बताया कि दोस्तों से दो हफ्ते के लिए कह कर वे अपनी पत्नी और बेटे के साथ डालमेशियन कोस्ट से वर्ल्ड टूर पर निकले सबसे पहले नार्वे, फिर आयरलैंड और उसके बाद मोरक्को गए। इसके बाद उन्होंने इस्तांबुल, तुर्की और रोमानिया सब जगह का सफर फाइनली चार महीने में पूरा किया।

Mihai Barbu goes for world tour

Images courtesy Mihai Barbu facebook page

inextlive from Spark-Bites Desk

Interesting News inextlive from Interesting News Desk