- 28 को राजधानी में भाजपा महिला मोर्चा का प्रदर्शन

- केशव मौर्य ने मायावती को दिलाई स्टेट गेस्ट हाउस कांड की याद

LUCKNOW: भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य ने बसपा सुप्रीमो मायावती द्वारा नसीमुद्दीन सिद्दीकी को क्लीन चिट दिये जाने की निंदा की है। उन्होंने कहा कि मायावती ने नसीमुद्दीन को निर्दोष बता कर समूची नारी जाति का अपमान किया है। विगत दो जून 1995 को घटी घटना में भाजपा द्वारा की गई मदद को नकार कर उन्होंने अपने व्यक्तित्व का परिचय दिया है। सर्वविदित है कि अटल बिहारी बाजपेई उस दौरान संसद में यह विषय उठाया था और प्रदेश के वरिष्ठ भाजपा नेता ब्रह्मादत्त द्विवेदी तथा पार्टी के अनेक वरिष्ठ नेताओं ने स्टेट गेस्ट हाउस पहुंचकर मायावती की जान बचाई थी।

भाजपा जारी रखेगी संघर्ष

मौर्य ने कहा कि भाजपा नसीमुद्दीन सिद्दीकी को विधान परिषद ने नेता प्रतिपक्ष और बसपा राष्ट्रीय महासचिव से बर्खास्त किये जाने तक अपने संघर्ष को जारी रखेगी। भाजपा महिला मोर्चा द्वारा आगामी 28 जुलाई को राजधानी में विशाल प्रदर्शन किया जायेगा। उन्होंने कहा कि अब तो सपा व बसपा गठबंधन जगजाहिर हो गया है, उन्होंने सपा सरकार के मुखिया से यह सवाल भी किया कि क्या वह दो जून 1995 को बुआजी के साथ स्टेट गेस्ट हाउस में घटी घटना के लिए अपने पिता तथा चाचा से क्षमा याचना के लिए कहेंगे। वहीं मुख्यमंत्री अखिलेश यादव द्वारा गोरखपुर में एम्स को जमीन दिये जाने के बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि क्या वे जमीन वापस लेना चाहते हैं अथवा पूर्वाचल की जनता के लिए केंद्र सरकार द्वारा बनाये जा रहे अस्पताल का विरोध करने की उनकी मंशा है।