- अपहरण और हत्या के मामले में पुलिस कस्टडी से भागे हनुमंत उर्फ प्रेम सदाशिव पाटिल को एसटीएफ ने दबोचा

1ड्डह्मड्डठ्ठड्डह्यद्ब@द्बठ्ठद्ग3ह्ल.ष्श्र.द्बठ्ठ

ङ्कन्क्त्रन्हृन्स्ढ्ढ

हत्या व अपहरण जैसे संगीन मामलों में मुंबई पुलिस की हिरासत से फरार शातिर हनुमंत उर्फ प्रेम सदाशिव पाटिल को स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने बुधवार को यूपी कॉलेज के पास गिलट बाजार रोड से गिरफ्तार किया। उसके पास से एक कट्टा, दो कारतूस, एक कार व सात मोबाइल फोन बरामद किए गए। एसटीएफ की पूछताछ में उसके पूर्वाचल कनेक्शन का भी पता चला है।

जेजे अस्पताल से हुआ था फरार

एसटीएफ के मुताबिक ठाणे (महाराष्ट्र) के ग्राम बाकलन निवासी आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह पिछले 10 साल से प्रॉपर्टी डीलिंग का काम कर रहा था। उसकी दो पत्‍ि‌नयां हैं। फरवरी 2013 में उसका विवाद सिडको के अधिकारी अतुल म्हात्रे से हो गया था। इसी विवाद में उसने अपने साथियों नितिन, कुनाल व आनंद के साथ मिलकर म्हात्रे का अपहरण कर लिया था और चाकू से हत्या कर दी थी। इस मामले में वह अपने साथियों संग जेल में था। जेल में रहने के दौरान उसकी बड़ी रकम देनदारों के पास रह गई थी जिसकी उसे वसूली करनी थी। रुपये वापस पाने का उसने प्रयास किया लेकिन असफलता मिली। इस पर उसने फरार होने की योजना बनाई। जेल जाने के एक माह बाद मार्च 2013 में वह बार में काम करने वाली अपनी प्रेमिका की मदद से मनपा हॉस्पिटल से फरार हो गया था लेकिन डेढ़ महीने बाद अपने गांव से गिरफ्तार कर लिया गया। तब से फरवरी 2017 तक वह तलोजा जेल में था। इसके बाद नियमित चेकअप के लिए जेजे हॉस्पिटल जाया करता था। उसी दौरान अपनी पत्नी से दस लाख रुपये मंगवाया और उसके सहयोग से अस्पताल की खिड़की से कूद कर भाग गया। फरारी के बाद उसने बिहार व उत्तर प्रदेश के पूर्वाचल में अपना ठिकाना बनाया था।