पुलिस पर फाय¨रग कर फरार हो गए दो बदमाश

बिहार के मुंगेर से करते हैं अवैध पिस्टल की सप्लाई

Meerut। बिहार के मुंगेर से पिस्टल सप्लाई करने वाले एक बदमाश को मुठभेड़ के बाद कंकरखेड़ा पुलिस ने धर दबोचा, जबकि उसके दो साथी भाग निकले। असलाह सप्लाई के कब्जे से दो पिस्टल व कारतूस बरामद किए गए हैं।

पुलिस पर किया फायर

मंगलवार को पुलिस लाइन में प्रेस कांफ्रेंस कर एसएसपी राजेश पांडेय ने बताया कि सोमवार रात कंकरखेड़ा पुलिस चेकिंग कर रही थी। इस दौरान दांतल रोड पर नटेशपुरम के पास सड़क किनारे तीन लोग बाइक पर खड़े थे। पुलिस उनके पास जाने लगी तो उन्होंने फायर झोंक दिए। जिसके बाद पुलिसकर्मियों ने एक बदमाश बिट्टू निवासी रामनगर कंकरखेड़ा दबोच लिया। जबकि उसके साथी अंकित निवासी नंगलाताशी व भगत निवासी छुर (सरधना) फरार हो गए। पकड़े गए बदमाश के पास से 32 बोर की दो देसी पिस्टल व कारतूस मिले हैं।

मुंगरे से पिस्टल सप्लाई

एसएसपी के मुताबिक, आरोपित ने बताया कि वह मुंगेर से पिस्टल लाकर यहां महंगी कीमत पर बेच देते हैं। परतापुर क्षेत्र में रहने वाले दो युवक गिरोह के सरगना हैं, जिनकी तलाश की जा रही है। एसएसपी ने उप निरीक्षक राजदेव पूनिया, कांस्टेबल अंकुश कुमार, सुमित कुमार, आदित्य मलिक व नवीन कुमार की पीठ थपथपाई। पकड़ा गया आरोपित पूछताछ के बाद न्यायालय में पेश किया, जहां से जेल भेज दिया गया।