कैंट पुलिस की गिरफ्त में आए अभियुक्त के पास से तमंचा, कारतूस व लूट का मोबाइल बरामद

ALLAHABAD: पूर्व सांसद अतीक अहमद के करीबी एजाज अख्तर के बेटे सैफी उर्फ जुनैद अख्तर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। कैंट पुलिस को अभियुक्त के कब्जे से तमंचा, कारतूस, नकदी व लूट का मोबाइल मिला है। उसके साथी अबू तलहा व साहिल फरार हो गए। पुलिस ने फरार अभियुक्तों की तलाश में कई स्थानों पर दबिश दी मगर वे पकड़ में नहीं आए।

पुलिस को देख भागने लगे

मुट्ठीगंज के कारोबारी संजय कुमार केसरवानी से 14 मार्च को फांसी इमली के पास असलहे के बल पर 60 हजार रुपये व मोबाइल लूटा गया था। कैंट पुलिस लुटेरों की तलाश में जुटी थी। शनिवार देर रात चौकी प्रभारी सुभाष सिंह टीम के साथ सप्लाई डिपो के पास वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। इसी बीच एक बाइक पर सवार तीन युवक पुलिस को देख भागने लगे। सिपाहियों ने दौड़ाकर सैफी को दबोच लिया, लेकिन मरियाडीह का अबू तलहा पुत्र खैरुद्दीन व झूंसी का साहिब अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले। सीओ सिविल लाइंस श्रीशचंद्र ने बताया कि एजाज अख्तर मरियाडीह में हुए अल्कमा व सुरजीत हत्याकांड के मामले में जेल में बंद है। वह अतीक का करीबी है। गिरफ्तार अभियुक्त सैफी जानलेवा हमले के मामले में जेल जा चुका है। अभियुक्त के खिलाफ धूमनगंज समेत कई थानों में आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।