- साउथ सिटी के नौबस्ता में स्वॉट टीम ने बड़ी तादात में असलहे बरामद किये, पिता-पुत्र गिरफ्तार

- फतेहपुर से कानपुर और देहात में कर रहे थे सप्लाई,गड़बड़ी फैलाने के इरादे से जमा रहे थे हथियार

KANPUR: कानपुर में गड़बड़ी फैलाने के इरादे से पहुंची असलहों की खेप को नौबस्ता में बरामद किया गया। यह खेप फतेहपुर से आई थी। इन असलहों को लाने के आरोप में पुलिस ने पिता-पुत्र को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में पता चला है कि दोनों काफी वक्त से कानपुर और आसपास के जिलों में असलहे सप्लाई कर रहे थे। इस बार ज्यादा असलहों की डिमांड थी तो उन्हें तैयार करने के बाद डिलीवरी के लिए ले जा रहे थे कि पुलिस ने दोनों को धर लिया। पुलिस ने दोनों खिलाफ आ‌र्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।

------------

ये बरादमगी-

4 राइफलें- 315 बोर

6 बंदूकें-12 बोर

8 तमंचे- 315 बोर

------------

किराए के कमरे से असलहों का कारोबार

एसपी साउथ रवीना त्यागी ने दावा किया कि स्वाट टीम ने नौबस्ता समाधी पुलिया के पास से रात ढाई बजे के करीब फतेहपुर खागा निवासी नसीम और उसके बेटे नफीस को गिरफ्तार किया। दोनों के पास से 18 असलहे बरामद हुए। इन असलहों को कानपुर और देहात में कुछ लोगों को सप्लाई किया जाना था। कानपुर देहात में ये ज्यादा असलहे सप्लाई करते थे। वहां पर उन्होंने इस काम के लिए एक कमरा भी किराए पर ले रखा था। दोनों से पूछताछ में कई अहम जानकारियां मिली हैं। इन असलहों की सप्लाई किन लोगों को हुई और इनके इरादों को लेकर अभी जांच चल रही है। शुरुआती जांच में गड़बड़ी फैलाने के इरादों का भी पता चला है। जिसे और पुख्ता किया जा रहा है।