-युवक चलाता था फर्जी टेलीफोन एक्सचेंज, भारत में विदेशी मुद्रा की कीमत है करीब 45 लाख

स्ढ्ढङ्खन्हृ/क्कन्ञ्जहृन्: सिवान शहर के बबुनिया मोड़ पर एक मोबाइल दुकान में फर्जी टेलीफोन एक्सचेंज चलाने वाले एक युवक को जिला पुलिस ने बुधवार रात 65 हजार विदेशी मुद्रा के साथ गिरफ्तार किया है। इसकी कीमत भारत में 45 लाख के करीब बताई गई है। एसपी नवीन चंद्र झा ने गुरुवार को बताया कि बसंतपुर थाना के शेखपुरा निवासी मुमताज अली शहर की एमएम कॉलोनी में किराए के मकान में रहता है। वह दो मोबाइल कंपनियों का डिस्ट्रीब्यूटर भी है। गुप्त सूचना मिली थी कि सिवान में एक व्यक्ति फर्जी टेलीफोन एक्सचेंज चला रहा है और यहां से पाकिस्तान, दुबई, सऊदी अरब, बहरीन, सहित कई अन्य खाड़ी देशों में बात कराई जाती है। सूचना के बाद जांच की गई तो पता चला कि शहर के बबुनिया मोड़ के पास किसी दुकान से इस काम को अंजाम दिया जा रहा है।

मिले कई संदिग्ध कागजात

बुधवार शाम चार बजे छापेमारी के लिए नगर सहित मुख्यालय के अन्य पदाधिकारियों को भेजा गया। एसपी ने बताया कि खुद जांच की और सिस्टम तलाशा गया तो कई संदिग्ध कागजात व सामान मिले। इसके बाद युवक को हिरासत में ले लिया गया। जांच में सऊदी, दुबई, बहरीन, पाकिस्तान सहित अन्य देशों की 65 हजार की करेंसी मिली। यह 45 लाख रुपए के बराबर है। युवक पर देशद्रोह के तहत भी मामला दर्ज किया गया है।