कोतवाली पुलिस ने दो आरोपियों को सुंदरम टावर के पास से दबोचा

एक फरवरी को दिया था घटना को अंजाम, मुख्य आरोपी समेत कई अब भी हैं फरार

ALLAHABAD: कोचिंग में घुसकर संचालक बागेश पांडेय पर फायरिंग व बमबाजी करने के आरोपी जार्जटाउन निवासी सत्यम मिश्र पुत्र कृष्ण कुमार व पुलकित केसरवानी पुत्र शिवबाबू को कोतवाली पुलिस ने दबोच लिया। पुलिस के मुताबिक दोनों को सुंदरम टावर के पास से गिरफ्तार किया गया। हालांकि मामले के मुख्य आरोपी मनीष मिश्र व सक्षम, साजन ओझा समेत कई अन्य अभी भी फरार हैं।

फीस कम न करने पर फायरिंग

गिरफ्तार सत्यम व पुलकित ने पुलिस को बताया कि उन्हें अल्लापुर निवासी साजन ओझा ने फोन करके बुलाया था। कोचिंग में 10 लड़कों के लिए दो हजार रुपए फीस दे रहे थे, लेकिन संचालक ने मना किया था। तभी मनीष व अन्य ने फायरिंग और बमबाजी कर दी थी। घटना एक फरवरी की शाम करीब सात बजे हुई थी। नैनी निवासी बागेश सुंदरम टॉवर में चंद्रा इंस्टीट्यूट के नाम से कोचिंग चलाते हैं। गुरुवार को वह कोचिंग में बैठे थे, तभी कई युवक भीतर घुस गए और फीस माफ न करने पर घटना को अंजाम दे डाले। नाराज छात्रों ने चक्का जाम भी किया था। वारदात के बाद सीसीटीवी फुटेज की मदद से पुलिस ने सारी जानकारी जुटाई। इसके बाद इंस्पेक्टर कोतवाली रवींद्र सिंह यादव, एसआई अमर सिंह परमार, सुनील कुमार व आरक्षी सुमित और अजय की टीम ने घेरेबंदी कर दो आरोपियों को दबोच लिया। एएसपी विनीत जायसवाल ने बताया कि मनीष शातिर अपराधी है। कीडगंज में भी वह कई बार फायरिंग कर चुका है। जिसका मुकदमा दर्ज है। कर्नलगंज में लूट की घटना को अंजाम देने की जानकारी मिली है।