- आ‌र्ट्स फैकल्टी बीएचयू के तीन दिवसीय कल्चरल एनुअल फेस्ट का हुआ समापन

VARANASI

भारतीय संस्कृति की अपनी विशेषता और अपना एक अलग रंग है। बुधवार को इसी संस्कृति के विविध रंग बीएचयू के डॉ राधाकृष्णन फैकल्टी ऑडिटोरियम के मंच पर बिखरे नजर आये। मौका था आ‌र्ट्स फैकल्टी के तीन दिवसीय एनुअल फेस्ट संस्कृति का। बुधवार को कार्यक्रम के अंतिम दिन का आगाज शास्त्रीय संगीत के साथ हुआ। जिसमे विभिन्न शास्त्रीय वाद्य यंत्रों जैसे वॉयलिन, सितार, तबला, बांसुरी आदि की प्रस्तुति ने वाहवाही बटोरी। आ‌र्ट्स फैकल्टी ऑडिटोरियम में विभिन्न शास्त्रीय व उप-शास्त्रीय नृत्य, क्रियेटिव डांस, कोरियोग्राफी आदि प्रतियोगिता का भी आयोजन हुआ। जिसने दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। साथ ही आसाम के लोक नृत्य 'बिहू' और प्रसिद्ध राजस्थानी लोक नृत्य 'चिरमी' को अग्रिमा गुप्ता के गु्रप ने प्रदर्शित किया। स्पॉट फोटोग्राफी, क्विज, वाद-विवाद प्रतियोगिता, निबंध लेखन आदि प्रतियोगिताओं में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। 'संस्कृति' का संयोजन डॉ। रंजीत प्रताप सिंह ने किया। समापन समारोह का संचालन संस्कृति के सह संयोजक डॉ। धीरेन्द्र कुमार राय ने किया। इस अवसर पर कला संकाय की प्रो। चम्पा सिंह, प्रो। नेहा पाण्डेय, डॉ। बानिब्रत महंता, डॉ। उपेन्द्र कुमार, डॉ। पी। दलाई और आयोजन के कार्यकारी सदस्य हर्षित, अभिषेक, रवि, चंद्राली, सूर्या, आदि शामिल थे।