डिस्क्राइब फीलिंग थ्रू स्केच

कैवेलियर एनिमेशन और आई नेक्स्ट के ज्वाइंट कोऑर्डिनेशन ऑर्गेनाइज हुए इस कॉम्प्टीशन में हुनरबाजों ने अपनी फीलिंग स्केच के थ्रू डिस्क्राइब की। इसमें किसी ने ओवर क्राउडेड हो चुके वर्ल्ड के बाहर निकलती बिल्डिंग्स और उसपर ओवरक्राउडेड लोग को कागजों पर उकेरा तो वहीं कुछ ने नाग के बस में इस दुनिया को दिखाया। किसी ने बेराजगारी की वजह से भुखमरी की कगार पर आ चुके लोगों के दर्द को दिखाया तो किसी ने सड़को पर भरी हुई गाड़ियां और वहां से गुजरते लोगों को दिखाया। सभी ने अपने हुनर के मुताबिक अपनी कारीगरी दिखाई।

दो ग्रुप में ऑर्गेनाइज हुआ कॉम्प्टीशन

वर्ल्ड पॉप्युलेशन डे पर ऑर्गेनाइज यह कॉम्प्टीशन दो ग्रुप में ऑर्गेनाइज किया गया। इसमें पहले ग्रुप में 6 से 15 साल के एज ग्रुप के कैंडिडेट्स ने पार्टिसिपेट किया। ज्यूरी मेंबर्स ने लगभग 100 से भी ज्यादा कैंडिडेट्स में से बड़ी मुश्किल से विनर का सेलेक्शन किया। वहीं दूसरे ग्रुप में 18 इयर या उससे एबव एज के सैकड़ों कैंडिडेट्स ने अपना हुनर दिखाया। इस कॉम्प्टीशन का मेन थीम बढ़ती हुई बेरोजगारी, एन्वायरमेंट पॉल्युशन, भुखमरी, अशिक्षा था, जिन टॉपिक्स पर स्टूडेंट्स को स्केच बनाने थे। इस कॉम्प्टीशन में विनर्स को कैवेलियर एनिमेशन की ओर से फर्स्ट प्राइज टैबलेट और सेकेंड प्राइज मोबाइल दिया गया। इसके साथ ही सभी पार्टिसिपेंट्स को सर्टिफिकेट और कॉन्सलेशन प्राइज दिए गए। कैवेलियर एनिमेशन के डायरेक्टर ने सभी विनर्स को प्राइज देकर सम्मानित किया। इस प्रोग्राम को सफल बनाने में कैवेलियर एनिमेशन के फैकेल्टी मेंबर्स फैज, सृष्टि, संतोष, रोशनी, शिवांगी और रोहित का इंपॉर्टेंट रोल रहा।