22 में से 17 कैबिनेट मंत्री हैं करोड़पति
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित कुल 22 कैबिनेट मंत्रियों में 17 मंत्री करोड़पति हैं. महिला एवं बाल विकास मंत्री मेनका गांधी के पास 37.68 करोड़ रुपए की संपत्ति है, जबकि कोयला एवं बिजली मंत्री पीयूष गोयल के पास 31.67 करोड़ रुपए और अल्पसंख्यक मामलों की मंत्री नजमा हेपतुल्ला के पास 29.70 करोड़ रुपए की संपत्ति है.

राजनाथ सिंह के पास 2.56 करोड़ रुपए
केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह के पास 2.56 करोड़ रुपए की संपत्ति है वहीं, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के पास 2.73 करोड़ रुपए की संपत्ति है. इसके अलावा हरियाणा के पलवल में कुछ कृषि भूमि है. कानून एवं दूरसंचार मंत्री रविशंकर प्रसाद के पास 14.91 करोड़ रुपए की संपत्ति है, जबकि परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के पास 3.34 करोड़ रुपए की संपत्ति है. उमा भारती के पास 1.62 करोड़ रुपए की संपत्ति है. पीएम कैबिनेट के अन्य मंत्रियों में, आदिवासी मामलों के मंत्री जुएल उरांव के पास 1.77 करोड़ रुपए, प्रकाश जावडेकर के पास 1.05 करोड़ रुपए की संपत्ति है. कृषि मंत्री राधामोहन सिंह 2.47 करोड़ रुपए की संपत्ति के मालिक हैं वहीं, मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी के पास 4.15 करोड़ रुपए की संपत्ति है, जबकि निर्मला सीतारमण के पास 1.03 करोड़ रुपए की संपत्ति है. प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह के पास 2.67 करोड़ रुपए की संपत्ति है.

वैंकैया नायडू के पास सबसे कम संपत्ति
प्रधानमंत्री और मंत्रिपरिषद के अन्य 44 सदस्यों द्वारा घोषित संपत्ति एवं देनदारियों के ब्योरे के मुताबिक केंद्रीय मंत्रियों में शहरी विकास मंत्री वैंकैया नायडू के पास सबसे कम 20.45 लाख रुपए की संपत्ति है. इनके अलावा मंत्री जो करोड़पति नहीं हैं, उस सूची में 39.88 लाख रुपए के साथ खाद्य मंत्री रामविलास पासवान का भी नाम है. इसके साथ ही, श्रम एवं रोजगार मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के पास 44.90 लाख रुपए, स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन के पास 48.54 लाख रुपए, जबकि रसायन एवं उर्वरक मंत्री अनंत कुमार के पास 60.62 लाख रुपए की संपत्ति है. कलराज मिश्र के पास 72.11 लाख रुपए की संपत्ति है. वहीं जनरल वी के सिंह ने 68.76 लाख रुपए की संपत्ति की घोषणा की है. गृह राज्य मंत्री किरण रिजिजू के पास 66.65 लाख रुपए की संपत्ति है.

Hindi News from India News Desk

 

National News inextlive from India News Desk