जेड 7 से लेकर डीवीसी प्रो तक

ऐसे में उनके श्रद्धालु प्रवचन की डीवीडी तत्काल ले सकते हैं। यही नहीं मेमोरी कार्ड और पेन ड्राइव में भी तुरंत प्रवचन लोड कर मिल सकता है। आसाराम के प्रोग्राम में कैमरे की हाई डेफिनिसन (एचडी) के दर्जनों कैमरे लगे थे। इसमें जेड 7 से लेकर डीवीसी प्रो तक शामिल था। एक्सपर्ट की मानें तो जेड 7 कैमरे की कीमत सात लाख से शुरू होती है। डीवीसी प्रो के तीन कैमरे लगे थे। एक कैमरे की कीमत करीब 25 लाख बताई जाती है। वैसे दो दिवसीय सत्संग प्रोग्राम के अंतिम दिन श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रही।

साउंड क्वालिटी के साथ हेल्थ कांशस

प्रवचन के दौरान आसाराम जी शीशे से पैक्ड एक आसन पर बैठे थे। इसके दो कारण थे। एक कारण तो यह कि उनके गले में प्राब्लम न हो। बापू के साथ रहने वाले करीबी ने बताया कि प्रवचन के दौरान इतनी गैदरिंग होती है कि डस्ट काफी उडऩे लगते हैं जो खुला रहने पर बापू को प्राब्लम करते हैं। हर दिन पांच घंटे प्रवचन करना पड़ता है। ऐसे में मुश्किल होती थी। शीशे के बंद जगह पर बाहर की आवाज नहीं आती और जोर से बोलना नहीं पड़ता। गले की प्राब्लम भी नहीं आएगी। ऐसा डॉक्टर्स की सलाह पर किया गया है। यह एक साधारण कांच का बना है। इसके अलावा शीशे के अंदर से प्रवचन देने पर रिकार्डिंग भी बिल्कुल साफ होती है। 175 देशों में प्रवचन का लाइव प्रसारण होता है। इसके लिए भी यह जरूरी है।