- केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल करेंगी योजना लांच

-

23 सितंबर से बनारस में आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना की शुरुआत की जाएगी। योजना के लांचिंग को लेकर स्वास्थ्य विभाग की ओर से बड़े पैमाने पर तैयारी की जा रही है। झारखण्ड के रांची से जहां पीएम मोदी राष्ट्रीय स्तर पर इस योजना की शुरुआत करेंगे। वहीं बनारस में नगर आयुक्त सभागार में विशेष कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल आयुष्मान भारत को लांच करेंगी। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि राज्यमंत्री नीलकंठ तिवारी व जिले के विधायक विधायक और गेस्ट मौजूद रहेंगे।

लाभार्थियों को मिलेगा गोल्डेन कार्ड

इस मौके पर लाभार्थियों को गोल्डेन कार्ड (ई-कार्ड) दिया जाएगा। इसके लिए लाभार्थियों का चयन कर लिया गया है। डीएम सुरेन्द्र सिंह के अनुसार गरीब व कमजोर वर्ग के परिवारों को प्रति वर्ष पांच लाख रूपये तक का स्वास्थ्य लाभ देने वाली इस योजना उद्देश्य समाज के कमजोर वर्ग को गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सुविधा मुहैया कराना है।