-गर्भवती महिलाओं की गवर्नमेंट हॉस्पिटल्स में नि:शुल्क की जाएगी जांच

प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान (पीएमएसएमए)इस बार नौ के बजाय 12 दिसंबर को आयोजित किया जा रहा है। इस दिवस को मनाने के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से सभी तैयारियां कर ली गई हैं। इस आयोजन के लिए राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, यूपी के मिशन निदेशक पंकज कुमार ने दिशा निर्देश तय किया है। उन्होंने आशा कार्यकर्ताओं को निर्देश दिया है कि वे पीएमएसएमए के तहत संचालित क्लीनिक पर उन सभी गर्भवती को जांच के लिए आने को प्रोत्साहित करें, जिनकी सभी जांच नहीं हो पायी है।

प्री डिलीवरी की जांच

बता दें कि इस दिवस पर गर्भवती महिलाओं की प्रेगनेंसी के पहले, दूसरे व तीसरे माह में गवर्नमेंट हॉस्पिटल्स में एक्सपर्ट व एमबीबीएस डॉक्टर की देखरेख में नि: शुल्क जांच की जाती है। उन्होंने कहा है कि यदि गर्भवती महिलाओं की संख्या ज्यादा हो तो उन्हें क्लीनिक तक लाने व ले जाने के लिए 102 एम्बुलेंस का भी इस्तेमाल किया जा सकता है। इस दिवस पर स्वास्थ्य केंद्रों पर कम से कम 25 गर्भवती महिलाओं को चिन्हित कर उनका जीडीएम टेस्ट किया जाएगा। बता दें कि इस दिन गर्भवती महिलाओं की पूर्ण जांच की जाती है, जिसमें हाई रिस्क प्रेग्नेंसी के केस में गंभीर एनिमिया, हाई ब्लड प्रेशर आदि की जांच की जाती है। ताकि मातृत्व मृत्यु में कमी लायी जा सके।