-बनारस में उठी स्वच्छ वायु कार्यनीति को शीघ्र लागू करने की मांग

- जिला मुख्यालय पर आम जनता ने स्वच्छ हवा के अधिकार के लिए दर्ज कराया समर्थन

क्लाइमेट एजेंडा द्वारा संचालित 100 प्रतिशत उत्तर प्रदेश अभियान के तहत गुरुवार को जिला मुख्यालय पर राष्ट्रीय स्वच्छ वायु कार्य योजना को शीघ्र लागू करने की मांग के साथ हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। इसके साथ ही मांग पत्र के माध्यम से स्वच्छ हवा के अधिकार की मांग रखी गई। क्लाइमेट एजेंडा की मुख्य अभियानकर्ता एकता शेखर ने बताया कि लांसेट प्लेनेटरी हेल्थ रिपोर्ट के अनुसार वायु प्रदूषण की वजह से सिर्फ उत्तर प्रदेश में 2 लाख 60 हज़ार मौतें हुई हैं। ऐसी कई रिपोर्ट आ रही है, जो जहरीली हुई आबोहवा का हाल बता रही हैं।

स्वास्थ्य पर पड़ रहा प्रभाव

इस दौरान उपस्थित वक्ताओं ने बताया कि बढ़ते वायु प्रदूषण के कारण लोगों के स्वास्थ्य पर जानलेवा प्रभाव पड़ रहा है, वहीं सरकारी एवं निजी अस्पतालों में श्वास सम्बंधित रोगियों एवं फेफड़े सम्बंधित रोगियों की संख्या हर रोज बढ़ती जा रही हैं। ऐसी स्थिति में यह कहना गलत नहीं होगा कि हमारा स्वास्थ्य आपातकाल की स्थिति में हैं। ऐसे में अब जिला प्रशासन एवं प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को शहर आधारित स्वच्छ वायु कार्यनीति को कड़ाई से लागू किये जाने की जरुरत है। इस अभियान में नेहा, प्रदीप, धीरज,ओमप्रकाश, प्रदीप, सुनील धुरिया, बृजेश, शाइस्ता, शर्मीला, सरिता, राजकुमार पटेल के आलावा सैकड़ो पुरुष, महिला एवं युवाओ का समर्थन मिला।

रखी छह सूत्रीय मांग

1. शहर में वायु गुणवत्ता सूचकांक के उपकरणों की संख्या बढ़ाई जाये

2. कचरा निस्तारण के वैज्ञानिक पद्धति का प्रयोग होने के साथ ही कचरा जलाए जाने पर कड़ी कार्यवाही हो।

3.वायु गुणवत्ता के आधार पर रोजाना स्वास्थ्य सलाह जारी की जाये

4.डीजल व पेट्रोल से चलने वाले वाहनों से हो रहे प्रदूषण की नियमित प्रदूषण जांच हो

5.सार्वजनिक एवं निजी निर्माण कार्य में मानको को कड़ाई से लागू किया जाये

6. सभी डीजल-पेट्रोल चालित शहरी सार्वजनिक वाहनों को स्वच्छ ऊर्जा आधारित किया जाए।