-आज से क्वींस कॉलेज में लगेगा शिविर

पूर्व प्रधानमत्री अटल बिहारी वाजपेयी के 95वीं जयंती के अवसर पर जिला प्रशासन, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण के संयुक्त तत्वाधान में जिले में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इसमें जनसमुदाय को नि:शुल्क स्वास्थ्य सेवाएं दी जाएंगी। इस बाबत सीएमओ डॉ। वीबी सिंह के अनुसार सुशासन दिवस के अवसर पर जनपद के समस्त ब्लॉक स्तरीय सामुदायिक एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों तथा राजकीय चिकित्सालयों में शिविर लगाया जाएगा। जिले के सभी चार सरकारी अस्पताल और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चौकाघाट, दुर्गाकुंड तथा राजकीय मानसिक चिकित्सालय में भी यह व्यवस्था की गई है। सीएमओ ने बताया कि स्वास्थ्य शिविरों में स्वास्थ्य जांच, पैथालॉजी सम्बंधित जांच, आवश्यकता अनुसार एक्सरे व अल्ट्रासाउंड, टीकाकरण, परिवार कल्याण परामर्श व मोतियाबिंद की जांच के बाद निर्धारित तिथि के अनुसार ऑपरेशन किया जाएगा।

बनेंगे गोल्डेन कार्ड

उन्होंने बताया कि स्थानीय क्वींस राजकीय इंटर कॉलेज में आयोजित इस शिविर में आयुष्मान भारत योजना के तहत चिन्हित परिवारों के गोल्डन कार्ड बनाये जायेंगे। इसके साथ ही नए पात्र परिवारों के आवेदन पत्र भरवाए जायेंगे। इसके अलावा मीजल्स रूबेला सहित अन्य बीमारियों का टीकाकरण भी किया जाएगा।