बाल विकास की स्वयंसेविकाएं घरों के बाहर बजाएंगी सीटी

बनारस में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए बाल विकास विभाग ने भी कमर कस ली है. विभाग की 300 वीरांगानाएं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के साथ टीम बना कर घर-घर जाएंगी और सीटी बजाकर मतदाताओं को घर से बुलाकर मतदान केंद्र तक पहुंचने का निवेदन करेंगी. प्रभारी जिला कार्यक्रम अधिकारी मंजू वर्मा के निर्देशन में 12 से 16 वर्ष तक कि किशोरियों को लेकर विभाग ने वीरांगानाओं का दल गठित किया है. मतदान वाले दिन ये वीरांगानाएं बूथ लेबल अधिकारी के साथ मिल कर मतदाताओं के घर-घर जाएंगी और उन्हें बताएंगी कि मतदान दिवस को अवकाश दिवस के रूप में न मनाएं बल्कि इसे त्योहार के रूप में लें और मतदान अवश्य करें.

महिलाएं और युवतियां करें मतदान

स्वीप (मतदाता शिक्षा व चुनावी भागीदारी) के आइकॉन व अंतरराष्ट्रीय एथलीट नीलू मिश्रा ने बताया कि 300 वीरांगानाओं की मदद से हम लोगों का प्रयास है कि महिलाएं और युवतियां शत प्रतिशत मतदान करें. उन मतदाताओं पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है जो पहली बार मतदान करेंगी. बूथ लेबल अधिकारी में अधिकतर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता हैं इसलिए वीरांगानाओं को मतदाताओं का घर खोजने में अधिक परेशानी नहीं होगी. हर मतदान केंद्र पर गर्भवती महिलाओं, दिव्यांगों और वृद्धजनों के लिए अलग लाइन की व्यवस्था की गई है. इसके अलावा इन लोगों के बैठने और पीने के पानी की भी व्यवस्था की गई है.