वोटिंग के लिए जिला निर्वाचन कार्यालय ने पूरी की तैयारी

VARANASI:

लोकसभा चुनाव को लेकर शहर में अंतिम चरण के लिए चल रहा चुनावी शोर शुक्रवार को थम गया. अब मतदान की बारी है. 19 मई को होने वाले मतदान के लिए चुनावी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. चुनाव संपन्न कराने के लिए 11 हजार कर्मचारियों को जिम्मेदारी दी गई है. अधिकारियों की माने तो शांति पूर्वक वोटिंग के लिए जिले के 10168 चुनाव कर्मचारियों की तैनाती की गई है. 1028 कर्मचारियों को रिजर्व रखा गया है. पोलिंग बूथों पर सुरक्षा के मद्देनजर पैरामिलिट्री फोर्स के 17907 जवानों के साथ हजारों पुलिस के जवान व होमगार्ड की तैनाती की जा रही है.

वाहनों की हो गई व्यवस्था

सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि जिले के सात विधानसभा क्षेत्रों में मतदान के लिए 2541 बूथ बनाए गए हैं. सभी बूथों पर तैयारियां कर ली गई हैं. कर्मचारियों को कहीं कोई दिक्कत न हो, इसका खास ध्यान रखा गया है. वोटिंग के दौरान यदि किसी का स्वास्थ्य बिगड़ता है तो उनके स्थान पर रिजर्व कर्मचारियों को तैनाती दी जाएगी. इस दौरान फोर्स के लिए 55 बसें एवं 250 हल्के वाहन के अलावा पोलिंग पार्टियों के लिए 910 बसें लगाई जा रही हैं. यही नहीं सेक्टर मजिस्ट्रेट के लिए 350 हल्के वाहनों की व्यवस्था की गई है. परिवहन अधिकारी पुलिस के साथ तालमेल कर वाहनों की व्यवस्था कर चुके हैं. वाहन अधिग्रहित कर संबंधित स्थानों पर भेज दिये गये हैं.