-सघन टीबी रोगी सर्च अभियान में 5.9 लाख लोगों की हुई स्क्रीनिंग

स्वास्थ्य विभाग की ओर से चलाए जा रहे सघन टीबी रोगी सर्च अभियान में विभाग ने 12 दिन में 110 टीबी के मरीजों की पुष्टी की है। इस अभियान के तहत विभाग ने 5.9 लाख लोगों की स्क्रीनिंग की। इसमें से 2017 लोगों का बलगम परीक्षण किया गया। इनमे से 89 टीबी के मरीज को उनके लक्षण के आधार पर चिह्नित किए गए। 21 मरीज एक्सरे और सीबी नाट जांच में पॉजि़टिव पाये गए। बता दें कि 2022 तक बनारस को टीबी रोग से मुक्त करने का टारगेट रखा गया है। इसी के मद्देनजर 10 जून से 22 जून तक सघन टीबी रोगी अभियान चलाया गया।

106 का इलाज शुरू

जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ। राकेश कुमार सिंह ने बताया कि इन 110 मरीजों में से 106 का तुरंत इलाज शुरू किया गया है। उन्होने बताया कि अभियान के लिए 203 टीमें गठित की गयीं। टीम ने एक दिन में 50 घरों पर जाकर टीबी के मरीजों को खोजा। इस दौरान यदि कोई 15 दिन से बुखार या खांसी से पीडि़त है तो उसके बलगम की जांच की गयी। अभियान के दौरान स्लम एरिया, घनी आबादी, दूर दराज के क्षेत्र, जेल और वृद्धाश्रमों पर फोकस रहा। यही नहीं भ्रमण के दौरान जांच में यदि कोई टीबी का मरीज मिल रहा है तो तत्काल इलाज शुरू किया जा रहा है। इनकी दवा छह माह तक चलेगी। यदि एमडीआर का मरीज मिलता है तो 24 से 30 माह तक दवा चलाई जाएगी।