आशा दिवस पर 15 आशा सम्मानित, कार्यक्रम में सीएमओ, जेडी हेल्थ, बहेड़ी विधायक शामिल

निजी नर्सिग होम में प्रसूता को ले जाने और डिलिवरी व इम्यूनाइजेशन न कराने पर होगी कार्रवाई

BAREILLY:

सेफ डिलिवरी और जच्चा बच्चा के बेहतर इलाज में हेल्थ डिपार्टमेंट का अहम हिस्सा आशाओं ने संडे को आरयू में अपना आशा दिवस मनाया। कार्यक्रम में जेडी हेल्थ डॉ। सुबोध शर्मा, सीएमओ डॉ। विजय यादव और बहेड़ी विधायक अताउर्रहमान ने शिरकत की। इस मौके पर सेहत महकमे के अधिकारियों ने आशाओं को सम्मानित किए जाने के साथ ही काम में लापरवाही या गड़बड़ी करने पर उनके खिलाफ कार्रवाई करने की सख्त हिदायत दी। इस मौके पर 15 आशाओं सुजाता, कामना शर्मा, कमला देवी, उमा कुमारी, बीबी, चंद्रवती, रीना, आशादेवी, अरुणा कुमारी, अंजू शर्मा, गायत्री देवी, शिवकुमारी, विमला देवी, सरोज कुमारी और अश्वनी देवी को सम्मानित ि1कया गया।

बंद करें 102-108 से सांठ गांठ

आशाओं के खिलाफ हेल्थ डिपार्टमेंट को पिछले कुछ समय से कई कंप्लेन मिल रही। जिस पर सीएमओ ने आशाओं को चेताया कि अगर वह प्रसूताओं को निजी नर्सिंग होम ले जाने के आरोप में पकड़ी गई तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी। वहीं 102 -108 एंबुलेंस से सांठ गांठ कर मरीजों को निजी हॉस्पिटल ले जाने पर भी उन पर एक्शन लिया जाएगा। साथ ही जननी सुरक्षा योजना के तहत प्रसूताओं की संस्थागत डिलिवरी न कराने व उनका टीकाकरण न कराने पर भी आशाओं को हटाने की चेतावनी दी। सीएमओ ने जिले में नसबंदी कार्यक्रम का बढ़ावा देने के लिए आशाओं को हर महीने में नसबंदी व कॉपर-टी के दो केसेज अनिवार्य किए जाने के निर्देश दिए।