यात्रा का नेतृत्व कर रहे आध्यात्मिक गुरू श्री एम का बीएचयू के चांसलर व वीसी ने किया स्वागत

VARANASI

मानवतावादी चिंतक और आध्यात्मिक गुरु श्री एम के नेतृत्व में कन्याकुमारी से कश्मीर तक 7भ्00 किमी तक निकली आशा पदयात्रा भ्000 किमी की यात्रा पूरी कर बनारस में है। शनिवार को यात्रा बीएचयू में आगे बढ़ी। यहां चांसलर डॉ कर्ण सिंह व वीसी प्रो। जीसी त्रिपाठी के साथ बीएचयू कोर्ट के मेंबर्स ने यात्रा का स्वागत किया। पदयात्रा सिहंद्वार से प्रारम्भ होकर मालवीय भवन के रास्ते ओंकारनाथ ठाकुर प्रेक्षागृह पहुंचकर समाप्त हुई। राष्ट्रीय सेवा योजना के समन्वयक पीके शर्मा के नेतृत्व में स्टूडेंट्स सिंहद्वार से मालवीय भवन व ओंकारनाथ ठाकुर प्रेक्षगृह में सैकड़ों दीप जलाकर अतिथियों का अभिवादन किया। इस दौरान युनेस्को चेयर के प्रो। प्रियंकर उपाध्याय, रजिस्ट्रार डॉ केपी उपाध्याय, एफओ अभय कुमार ठाकुर प्रो। एमके सिंह प्रबन्ध अध्ययन संस्थान के निदेशक प्रो। आरके पाण्डेय प्रो वीके शुक्ला सहित बड़ी संख्या में अधिकारी कर्मचारी व शिक्षक मौजूद थे। संयुक्त राष्ट्र संघ के अंडर सेक्रेटरी जनरल और महासचिव के विशेष दूत आदमा डिऐंग न्यूयार्क से आशा यात्रा में एवं काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में शांति एवं सद्भाव के अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में भाग लेने विशेष रूप से बनारस पहुंचे हैं।