-आशा यात्रा की कबीर दास को समर्पित 'कबीर सद्भावना यात्रा' निकली

18 दिसम्बर को तुलसीदास घाट पर निराहार सत्याग्रह

VARANASI

आशा यात्रा की कबीर दास को समर्पित 'कबीर सद्भावना यात्रा' गुरुवार को आयोजित हुई। कबीर दास की जन्मस्थली से यात्रा सुबह 8.फ्0 बजे स्टार्ट होकर लगभग आठ किलोमीटर दूर कबीरदास की मूलगादी, कबीरचौरा मठ पर क्क्.फ्0 बजे पहुंची। यात्रा में बड़ी संख्या में लोग शामिल रहे। कन्याकुमारी से कश्मीर तक आशा यात्रा कर रहे श्री एम कबीर दास की कर्मभूमि में आ भाव विभोर हो उठे। महंत विवेकदास ने उनका स्वागत किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि आशा यात्रा कबीर दास के मूल सिद्धांत के बहुत समीप है। कबीर ने समाज में प्रचलित रूढि़वादियों के खिलाफ बहुत कुछ कहा। श्री एम भी कबीर का काम कर रहे हैं।

आज करेंगे सत्याग्रह

श्री एम क्8 दिसम्बर को तुलसीदास घाट पर सुबह नौ बजे से सांय पांच बजे तक निराहार सत्याग्रह करेंगे। यह सत्याग्रह आतंकवाद और किसी भी प्रकार की हिंसा के खिलाफ है। संकटमोचन के महंत विशम्भर नाथ मिश्र इसमें आशा यात्रा के पदयात्रियों की संबोधित करेंगे। सत्याग्रह के समापन के समय संयुक्त राष्ट्र संघ से अतिविशिष्ट अतिथि आदमा डिएंग जो न्यूयॉर्क से आशा यात्रा में भाग लेने आ रहे हैं।