हैकर्स ऑनलाइन जारी कर सकते हैं डाटा

डेटिंग वेबसाइट एशले मेडिसन के यूजर्स का डाटा हाल ही में हैकर्स ने हैक कर लिया है। द इम्पकैक्ट टीम नाम से हैकर्स ग्रुप ने इस चीटिंग वेबसाइट के करीब 3 करोड़ यूजर्स का डाटा चोरी कर लिया है। अगर यह वेबसाइट इस डाटा लीक पर नियंत्रण नहीं कर पाती है तो इसके करोड़ो यूजर्स के साथ 2.75 लाख भारतीय यूर्जस की भी निजी तस्वीरें, सेक्सी कमेंट और पार्टनर की पसंद-नापसंद का डाटा सार्वजनिक किया जा सकता है।

यूजर्स से जुड़ी गुप्त जानकारियां चोरी

द इम्पैक्ट टीम नामक हैकर्स के इस ग्रुप ने दावा है किया है कि उन्होंने डेटिंग साइट एशले मेडिसन पर एक्टिव 3.7 करोड़ यूजर्स का नाम, पता, फोटा तथा अन्य गुप्त जानकारियों को हैक कर लिया है। हैकर्स की माने तो उन्होंने यूजर्स के कुछ विवादित वीडियो ऑनलाइन शेयर भी कर दिए हैं। साइट से हैक किए गए कुल 3.7 करोड़ यूजर्स में से 2.75 लाख यूजर्स भारतीय हैं। हैकर्स द्वारा इन सभी यूजर्स की पूरी डिटेल ऑनलाइन पोस्ट की जा सकती है। हैक यूजर्स में से ज्यादातर एक्स्ट्रामैरिटल अफेयर के लिए पार्टनर ढूंढते हैं।

कंपनी ने कहा डाटा है सुरक्षित

हैकर्स एशले मेडिसन वेबसाइट बंद करवाना चाहते हैं। इसलिए उन्होंने धमकी दी है कि जब तक साइट बंद नहीं की गई तो वे यूजर्स की पर्सनल प्रोफाइल, ईमेल आईडी और क्रेडिट कार्ड की जानकारी सार्वजनिक कर देंगे। डेटिंग साइट चलाने वाली कम्पनी एविड लाइफ अभी तक कोई जानकारी नहीं दी है। हैकिंग के बाद कितने भारतीयों ने साइट से अपना प्रोफाइल डिलीट कर दिया है या कुल कितने भारतीय यूजर्स इससे प्रभावित हो सकते हैं अभी तक कुछ भी पता नहीं चल सका है। कम्पनी ने अपने बयान में कहा है कि रविवार को हैकर्स द्वारा सार्वजनिक किए गए डाटा को हटा दिया गया है।

हैकर्स ने लगाया कंपनी पर वूसली का आरोप

हैकर ग्रुप ने वेबसाइट द्वारा यूजर प्रोफाइल डिलीट करने के लिए 19 डॉलर लेने के निर्णय का विरोध किया था। हैकर्स का आरोप है कि पैसा देने के बाद भी कंपनी यूजर की प्रोफाइल डिलीट नहीं कर रही है। उनका कहना था कि ज्यादातर यूजर्स क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करते हैं जिसमें उनके असली नाम और पते होते हैं। वेबसाइट चलाने वाली कम्पनी ने किसी तरह का चार्ज लेने से  इंकार किया है। कंपनी ने कहा कि वह जल्दी ही प्रोफाइल को फ्री में डिलीट करने का ऑप्शन देगी।

सिंगापुर में बैन है यह डेटिंग साइट

मई 2015 में भी अडल्टफ्रेंडफाइंडर नाम की एक डेटिंग साइट के 30 लाख से ज्यादा यूजर्स का डाटा लीक हो गया था। इस साइट के यूजर्स का ईमेल एकाउंट, यूजर नेम, पिनकोड नंबर, जन्मतिथि और आईपी एड्रेस चोरी कर इन्हें ऑनलाइन बेचा जा रहा है। कनाडा की इस कम्पनी ने 2014 में अपनी वेबसाइट को गुपचुप लांच कर दिया था। कुछ ही महीनों में बिना प्रमोशन के इस साइट से 2.75 लाख भारतीय जुड़ गए। शादीशुदा लोगों को नए पार्टनर्स पाने में मदद करने वाली इस साइट का भारत में हिन्दी वर्जन भी लांच किया गया था। सिंगापुर ने अमरीका और कनाडा में पॉपुलर इस साइट को 2014 में बैन कर दिया था।

National News inextlive from India News Desk