श्रीधरन को मिला पूर्ण बहुमत
एक रिपोर्ट के मुताबिक, जर्मनी में जब मेयर के चुनाव परिणाम आए तो वह वाकई चौंकाने वाले थे। इसके मुताबिक, 49 वर्षीय श्रीधरन ने बॉन सिटी में हुए चुनाव में 50.06 परसेंट वोटों के साथ बहुमत हासिल कर लिया। यह जीत श्रीधरन के लिए काफी अहम थी। क्योंकि इस जीत के साथ ही यहां पिछले 21 सालों से भी अधिक समय से चली आ रही सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी की सत्ता पर विराम लगा है। चांसलर एंजेला मॉर्केल की पार्टी क्रिश्चियन डेमोक्रेटिक यूनियन की ओर से श्रीधरन ने चुनाव लड़ा था। श्रीधरन के निकटतम प्रतिद्वंद्वी और एसपीडी कैंडीडेट को 23.68 परसेंट वोट मिले, जबकि ग्रीन पार्टी कैंडीडेट को 22.14 परसेंट मत मिले।

पिता हैं प्रवासी भारतीय
आपको बताते चलें कि श्रीधरन के पिता प्रवासी भारतीय हैं और उनकी मां जर्मन है। अभी तक पड़ोसी कस्बे कोएनिग्सविंटर के नगरपालिका प्रशासन में सहायक मेयर और कोषाध्यक्ष के तौर पर अपनी सेवाएं दे रहे श्रीधरन 21 अक्टूबर को एसपीडी के निवर्तमान मेयर जुआर्गेन न्यमटश कार्यभार ग्रहण करेंगे। वैसे चुनाव के पहले दौर में उन्हें पूर्ण बहुमत मिलने और दोनों मुख्य प्रतिद्वंद्वियों के मुकाबले उन्हें मजबूत बढ़न मिलने से राजनीतिक समीक्षक हैरान हैं।

Hindi News from World News Desk

 

International News inextlive from World News Desk