तोड़ा कुंबले का रिकॉर्ड
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच मोहाली में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में आर.अश्विन ने नया रिकॉर्ड बना दिया। पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन मैदान पर जारी टेस्ट मैच के दूसरे दिन अश्विन ने 51 रन देकर 5 विकेट झटके। इसके साथ ही अश्विन ने अपने घरेलू मैदान पर 100 और करियर में कुल 150 विकेट पूरे कर लिए हैं। अश्विन का यह 29वां मैच है। आपको बता दें कि अश्विन से पहले यह रिकॉर्ड इरापल्ली प्रसन्ना और अनिल कुंबले के नाम था जिन्होंने 34-34 मैचों में 150 विकेट का आंकड़ा छुआ था।

वर्ल्ड रैंकिंग में चौथा नंबर

टेस्ट मैचों में सबसे तेज 150 विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में भारतीय गेंदबाज अश्विन चौथे नंबर पर हैं। जबकि इस लिस्ट में सबसे पहला नाम सिडनी बर्न्स का है। जिन्होंने 24 मैचों में 150 विकेट लिए थे। दूसरे नंबर पर पाकिस्तान के वकार यूनुस हैं। जिन्होंने 27 मैचों में 150 का आंकड़ा छुआ था। वहीं तीसरा स्थान ग्रिमेट का है जिन्होंने 28 मैचों में यह उपलब्धि हासिल की थी।

inextlive from Cricket News Desk

 

Cricket News inextlive from Cricket News Desk