और इस तरह पाकिस्तान ने अफ़ग़ानिस्तान पर 72 रनों से जीत हासिल की.

अफ़ग़ानिस्तान के सलामी बल्लेबाज़ मोहम्मद शहज़ाद को उमर गुल ने विकेट के पीछे कैच आउट करवाया. दूसरी विकेट के लिए नूर अली और असग़र ने 66 रनों की साझेदारी की.

इससे पहले अफ़ग़ानिस्तान ने टॉस जीतकर पाकिस्तान को पहले बल्लेबाज़ी करने की दावत दी.

उमर अकमल के शानदार शतक की बदौलत पाकिस्तान ने निर्धारित 50 आवरों में आठ विकटों के नुक़सान पर 248 रन बनाए.

सलामी बल्लेबाज़ों ने 55 रन की अच्छी शुरूआत दी थी लेकिन उनके बाद पाकिस्तान की विकटें गिरती रहीं और एक समय महज़ 108 के स्कोर पर आधी पाकिस्तानी टीम पैवेलियन लौट चुकी थी.

कप्तान मिस्बाह उल हक़ बग़ैर कोई रन बनाए आउट हुए. लेकिन उमर अकमल और अनवर अली के बीच सांतवें विकेट के लिए 60 रनों की साझेदारी ने पाकिस्तान की हालत कुछ बेहतर हुई.

अकमल ने एकदिवसीय क्रिकेट में अपना दूसरा शतक जमाया और 102 रन बनाकर आख़िर तक नॉट आउट रहे.

क्लिक करें एशिया कप में ये पाकिस्तान का दूसरा मैच था. पहले मैच में क्लिक करें श्रीलंका ने पाकिस्तान को 12 रनों से हरा दिया था.

International News inextlive from World News Desk