श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 253 रन बनाए। दूसरी तरफ लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफगानिस्तान की पूरी टीम 38.4 ओवर में 124 रनों पर सिमट गई। अफगानिस्तान की ओर से मोहम्मद नबी ने 37, नूर अली जदरान ने 21, अस्गर स्तानिकजई ने 27 रन बनाए।

इस मैच के लाइव स्कोरकार्ड के लिए यहां क्लिक करें

इससे पहले अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंकाई टीम पर अच्छी पकड़ बना कर रखी। अफगान गेंदबाज शपूर जदरान ने लाहिरू थिरिमने (5) को बोल्ड करके श्रीलंका को पहला झटका दिया। इसके बाद कुछ देर तक संगाकारा और परेरा ने संयम से बल्लेबाजी की लेकिन 16वें ओवर की पहली गेंद पर अशरफ ने परेरा को बोल्ड करके श्रीलंका को दूसरा झटका दे दिया। वहीं, तीसरे झटके के रूप में महेला जयवर्धने 14 रन बनाकर अशरफ की गेंद पर कैच होकर पवेलियन लौट गए। हालांकि इन फॉर्म दिग्गज बल्लेबाज कुमार संगाकारा ने अपने अर्धशतक से टीम के स्कोर को संभाल लिया लेकिन इसके बाद लगातार दो ओवरों में अफगानिस्तान ने श्रीलंका को दो करारे झटके दिए। दिनेश चंडीमल (26) को जहां होटक ने 157 के कुल स्कोर पर बोल्ड किया वहीं संगाकारा (76) 158 के कुल स्कोर पर रन आउट हो गए।

 

छठे विकेट के रूप में चतुरंगा डी सिल्वा (17) पवेलियन लौटे, उन्हें दवलत जदरान ने आउट किया। इसके बाद कोई विकेट नहीं गिरा और श्रीलंकाई कप्तान एंजलो मैथ्यूज (नाबाद 45) और थिसारा परेरा (नाबाद 19) ने अंत तक बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम को 250 पार पहुंचाया। अफगानिस्तान की तरफ से अशरफ ने सबसे ज्यादा दो विकेट झटके जबकि शपूर जदरान, दवलत जदरान और होटक ने एक-एक विकेट हासिल किया। श्रीलंका की ओर से थिसारा परेरा और अजंता मेंडिस ने 3-3 विकेट जबकि सुरंगा लकमल ने दो विकेट झटके।

 

Powered by: Dainik Jagran

Cricket News inextlive from Cricket News Desk