कानपुर। भारत बनाम पाकिस्तान के बीच बुधवार को खेले गए एशिया कप के पांचवें मुकाबले में भारत ने पाक को 8 विकेट से करारी शिकस्त दी। पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की टीम केवल 43.1 ओवर में 162 रन पर सिमट गई। जवाब में भारत ने आसानी से 29 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया। भारत की इस जीत के हीरो ये 5 खिलाड़ी रहे।

एशिया कप में पाकिस्तान को धूल चटाने वाले ये हैं 5 भारतीय खिलाड़ी

1. रोहित शर्मा

एशिया कप के पहले मुकाबले में हांगकांग के खिलाफ सस्ते में आउट होने वाले कप्तान रोहित शर्मा ने पाकिस्तान के खिलाफ शानदार पारी खेली। रोहित को बड़े मैचों का प्लेयर कहा जाता है, उन्होंने ऐसा करके भी दिखाया। ओपनिंग में आए रोहित ने पाकिस्तानी गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा दी। खासतौर से पाक के बेहतरीन गेंदबाजों में शुमार हसन अली की रोहित ने खूब पिटाई की। रोहित ने 39 मैचों में 52 रन बनाए जिसमें कि 3 छक्के और 6 चौके शामिल हैं। इस दौरान रोहित का स्ट्राइक रेट 133 का रहा।

एशिया कप में पाकिस्तान को धूल चटाने वाले ये हैं 5 भारतीय खिलाड़ी

2. शिखर धवन

पिछले मैच के शतकवीर रहे टीम इंडिया के गब्बर शिखर धवन का बल्ला पाकिस्तान के खिलाफ भी गरजा। धवन इस समय जबरदस्त फॉर्म में हैं। पाकिस्तान के खिलाफ धवन ने रोहित का बखूबी साथ दिया। बाएं हाथ के बल्लेबाज शिखर ने 54 गेंदों में 46 रन की पारी खेली। इस दौरान उनके बल्ले से 1 छक्का और 6 चौके निकले। धवन ने सभी पाकिस्तानी गेंदबाजों की खूब पिटाई की।

एशिया कप में पाकिस्तान को धूल चटाने वाले ये हैं 5 भारतीय खिलाड़ी

3. भुवनेश्वर कुमार

भारत की इस जीत में सबसे बड़ा योगदान भारतीय गेंदबाजों को रहा। पाकिस्तान की मजबूत बैटिंग लाइन-अप भारतीय गेंदबाजों के आगे टिक नहीं पाई। स्विंग के किंग कहे जाने वाले तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने कुल दो रन पर दोनों पाक ओपनर्स को पवेलियन भेज दिया। इमाल उल हक जहां दो रन पर एमएस धोनी को कैच दे बैठे। वहीं चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के खिलाफ शतक लगाने वाले फखर जमान इस बार जीरो पर आउट हो गए। भुवी ने उन्हें चहल के हाथों कैच आउट करा डग आउट में भेजा। भुवनेश्वर ने इस मैच में 7 ओवर फेंके जिसमें उन्होंने 15 रन देकर 3 विकेट झटके।

एशिया कप में पाकिस्तान को धूल चटाने वाले ये हैं 5 भारतीय खिलाड़ी

4. केदार जाधव

पाक के खिलाफ भारत को जीत दिलाने में केदार जाधव का अहम रोल रहा। दरअसल जाधव ने बैट से नहीं बॉल से कमाल किया। हार्दिक पांड्या के चोटिल हो जाने के बाद कप्तान रोहित ने उनके कोटे का ओवर पूरा कराने के लिए जाधव को गेंद थमाई। अनोखे एक्शन के लिए मशहूर जाधव ने करिश्माई बॉलिंग कर पाकिस्तान के तीन बल्लेबाजों को पवेलियन भेजकर मैच में भारत की पकड़ मजबूत बनाई। जाधव ने पाक कप्तान सरफराज अहमद के अलावा आसिफ अली और शादाब खान को पवेलियन का रास्ता दिखाया। उन्होंने 9 ओवर में 23 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए।

एशिया कप में पाकिस्तान को धूल चटाने वाले ये हैं 5 भारतीय खिलाड़ी

5. अंबाती रायडू

भारत के मध्यक्रम बल्लेबाज अंबाती रायडू ने न सिर्फ बल्लेबाजी बल्कि चुस्त फील्डिंग से सबका दिल जीता। पाक के शुरुआती दो विकेट जल्दी गिरने के बाद बाबर आजम और शोएब मलिक के बीच अच्छी साझेदारी पनप रही थी। इस बीच रायडू के एक सीधे थ्रो ने मैच का पासा पलट दिया। एक रन लेने के लिए दौड़े शोएब क्रीज से 12 सेमी दूर थे कि रायडू ने विकेट उखाड़ दिए और वह रनआउट हो गए। यह मैच का टर्निंग प्वॉइंट भी रहा क्योंकि शोएब पाक टीम के सबसे अनुभवी बल्लेबाज थे।

एशिया कप में भारत ने पाकिस्तान को 8 विकेट से हराया, पूरा हुआ बदला

भारत-पाकिस्तान दोनों टीमों की तरफ से खेल चुके हैं ये तीन खिलाड़ी

Cricket News inextlive from Cricket News Desk