कानपुर। यूएई में खेले जा रहे एशिया कप 2018 की शुरुआत 15 सितंबर से हो रही। यह टूर्नामेंट 13 दिनों तक चलेगा और फाइनल मुकाबला 28 सितंबर को दुबई में खेला जाएगा। छह टीमों के सभी बल्लेबाज अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की कोशिश करेंगे मगर उससे पहले उन खिलाड़ियों पर नजर डाल लें जो एशिया कप में अपनी धाक जमा चुके हैं। जी हां हम बात कर रहे एशिया कप के टॉप 5 शतकवीरों की, जानिए कौन है नंबर वन...

एशिया कप के टॉप 5 शतकवीरों की लिस्ट से सचिन हैं बाहर,जानें पहले नंबर पर कौन है

1. सनथ जयसूर्या

श्रीलंका के बांए हाथ के ओपनर बल्लेबाज रहे सनथ जयसूर्या के नाम एशिया कप में सर्वाधिक रन और सबसे ज्यादा शतक बनाने का रिकॉर्ड है। क्रिकेट को अलविदा कह चके जयसूर्या ने 1990 से लेकर 2008 के बीच हुए सभी एशिया कप में हिस्सा लिया। इस दौरान उन्होंने कुल 25 मैच खेले जिसमें 53.04 की औसत से कुल 1220 रन बनाए। यही नहीं इस दिग्गज खिलाड़ी के बल्ले से सबसे ज्यादा 6 शतक भी निकले जबकि अर्धशतक उन्होंने 3 लगाए।

एशिया कप के टॉप 5 शतकवीरों की लिस्ट से सचिन हैं बाहर,जानें पहले नंबर पर कौन है

2. कुमार संगकारा

श्रीलंका के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज कुमार संगकारा इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं। संगकारा ने 2004 से 2014 तक एशिया कप खेला। इस दौरान उन्होंने कुल 24 मैच खेले जिसमें उनके बल्ले से 48.86 की औसत से 1075 रन निकले। इसमें 4 शतक और 8 अर्धशतक भी शामिल है। दो बार वह जीरो पर भी आउट हुए।

एशिया कप के टॉप 5 शतकवीरों की लिस्ट से सचिन हैं बाहर,जानें पहले नंबर पर कौन है

3. विराट कोहली

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली एशिया कप 2018 में भले ही न खेल रहे हों मगर एशिया कप में उनका प्रदर्शन हमेशा शानदार रहा है। विराट ने 2010 से लेकर 2014 तक एशिया कप में हिस्सा लिया। इस दौरान उन्होंने कुल 11 मैच खेले जिसमें 61.30 की औसत से 613 रन बनाए। इसमें 3 शतक और 1 अर्धशतक भी शामिल है। बताते चलें एशिया कप के इतिहास में सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर का रिकॉर्ड कोहली के ही नाम है। विराट ने 2012 में पाकिस्तान के खिलाफ 183 रन की पारी खेली थी।

एशिया कप के टॉप 5 शतकवीरों की लिस्ट से सचिन हैं बाहर,जानें पहले नंबर पर कौन है

4. शोएब मलिक

एशिया कप के शतकवीरों की लिस्ट में पाकिस्तान के दिग्गज खिलाड़ी शोएब मलिक का नाम भी आता है। शोएब मलिक ने एशिया कप में 2000 से 2010 के बीच 12 मैच खेले जिसमें 63.88 की औसत से 575 रन बनाए। इस दौरान शोएब के बल्ले से तीन शतक निकले।

एशिया कप के टॉप 5 शतकवीरों की लिस्ट से सचिन हैं बाहर,जानें पहले नंबर पर कौन है

5. लहिरु थिरिमाने

श्रीलंका के बाएं हाथ के बल्लेबाज लहिरु थिरिमाने इस लिस्ट में 5वें नंबर पर है। थिरिमाने ने 2012 से 2014 के बीच खेले गए एशिया कप के मैचों में हिस्सा लिया। इस दौरान उनके बल्ले से 45.37 की औसत से 363 रन निकले। जिसमें दो शतक भी शामिल हैं।

एशिया कप में सबसे ज्यादा औसत से बल्लेबाजी करने वाला भारतीय खिलाड़ी पहुंचा दुबई

धोनी सहित इन 4 कप्तानों ने भारत को जिताया एशिया कप, कोहली तो फाइनल तक नहीं पहुंचे थे

Cricket News inextlive from Cricket News Desk