हालांकि भारतीय टीम एशिया कप से पहले ही बाहर हो चुकी है.

अफ़गानिस्तान की बल्लेबाज़ी भारतीय स्पिन के आगे नहीं टिक पाई और 45.2 ओवरों में सिर्फ़ 159 रन में ढेर हो गई.

रवींद्र जड़ेजा ने अपने पहले ही ओवर में दो विकेट झटक लिए और फिर दो और विकेट लेकर बांग्लादेश के मध्यक्रम की कमर तोड़ दी.

जड़ेजा ने चार विकेट लिए तो आर अश्विन ने तीन विकेट झटके. मोहम्मद शमी को दो और अमित मिश्रा को एक विकेट हासिल हुआ.

पारी

अफगानिस्तान की ओर से समिउल्लाह शेनवारी ने सबसे अधिक 50 रन बनाए. उनकी 73 गेंदों की पारी में छह चौके और एक छक्का शामिल है.

सलामी बल्लेबाज नूर अली जादरान ने 31 रन जोड़े. उन्होंने 35 गेंदों पर छह चौके लगाए. मोहम्मद शहजाद ने भी 22 रन बनाए.

जवाब में भारत के दोनों सलामी बल्लेबाज़ों ने अर्धशतक बनाए और दो विकेट के नुकसान पर सिर्फ़ 32.2 ओवर में जीत का लक्ष्य हासिल कर लिया.

शिखर धवन ने 60 रन और अजिंक्य रहाणे ने 56 रन बनाए. उसके बाद रोहित शर्मा ने 18 और दिनेश कार्तिक ने 21 रन बनाकर भारत को जीत दिला दी.

International News inextlive from World News Desk