बॉलर्स की जमकर हुई धुनाई

एशिया कप के दूसरे वनडे में आज टीम इंडिया और बांग्लादेश भिड़ रहे हैं. टूर्नामेंट के अपने इस पहले मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया. बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए इंडियन बॉलर्स की जमकर धुनाई की और 50 ओवरों में 7 विकेट के लॉस पर 279 रनों का पहाड़ खड़ा कर दिया. इसमें कप्तान मुशफिकर के शतक (117) और अनामुल हक (77) के अर्धशतक की अहम भूमिका रही. टीम इंडिया के सामने जीत के लिए 280 रनों का टारगेट है.

शानदार पार्टनरशिप

पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेशी टीम को पहला झटका जल्द ही लगा. मोहम्मद शमी ने अपनी ही गेंद पर ओपनर शम्सुर रहमान (7) का कैच पकड़ा और भारत को पहली सफलता दिलाई. इसके बाद कुछ देर तक बल्लेबाजों ने टिकने की कोशिश जरूर की लेकिन 13वें ओवर की पहली गेंद पर अश्विन ने मोमिनुल हक (23) को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया. मोमिनुल को कार्तिक ने स्टंप किया और भारत को दूसरी सफलता मिल गई. हालांकि इन दो झटकों के बाद अनामुल हक और कप्तान मुशफिकर रहीम ने टीम इंडिया के गेंदबाजों की जमकर क्लास लगाई और स्कोर को रफ्तार देते हुए 150 पार पहुंचा दिया. दोनों बल्लेबाजों ने इस दौरान अपने-अपने अर्धशतक पूरे किए. इसके बाद 182 के स्कोर पर वरुण एरोन ने अनामुल हक (77) को बोल्ड करते हुए टीम इंडिया को तीसरी सफलता दिलाई. हालांकि अनामुल हक के आउट होने के बाद टीम लड़खड़ाई एक के बाद दो विकेट गवां दिए.

कैप्टन्स नॉक

बांग्लादेश के कप्तान मुशफिकर ने अपना शानदार खेल जारी रखा और बेहतरीन अंदाज में अपने वनडे करियर का दूसरा शतक पूरा किया. रहीम ने 104 गेंदो पर अपना शतक पूरा किया. अंतिम ओवरों में जियाउर रहमान (18) भुवनेश्वर कुमार की गेंद पर वरुण एरोन के एक शानदार कैच का शिकार हुए. कहने को अंतिम ओवर में शमी ने रहीम (117) के स्कोर पर पवेलियन भेज दिया पर तब तक मुशफिकर रहीम अपना काम कर चुके थे और उनकी पारी के दम पर बांग्लादेश 280 रनों का लक्ष्य देने में सफल रहा.

कंट्रोवर्शियल ओवर

टीम इंडिया की साइड से मोहम्मद शमी ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए. वहीं भुवनेश्वर, एरोन और अश्विन को 1-1 विकेट मिला. मैच के दौरान अपना आठवां ओवर फेंकते समय वरुण एरोन ने एक ही ओवर में दो बीमर गेंदें (कमर से ऊपर) फेंकी जिसके चलते आइसीसी के नियमों तहत उन्हें गेंदबाजी से हटा दिया गया और उस ओवर की आखिरी गेंद फिर विराट कोहली ने फेंकी. एरोन ने अपनी छठी गेंद पर ऐसी बीमर फेंकी कि वो सीधे रहीम के रिब पर जाकर टकराई और वो जमीन पर ढेर हो गए लेकिन जज्बा दिखाते हुए वो दोबारा बल्लेबाजी करने भी जल्द उतर आए और अपना शतक पूरा किया. इस कंट्रोवर्शियल ओवर में कुल 19 रन आए औऱ एरोन ने अपने 7.5 ओवर के स्पेल में 74 रन दिए.

विराट के हाथों में कमान

पांच बार की एशिया कप चैंपियन टीम इंडिया की कमान इस बार विराट कोहली के हाथों में है. गौरतलब है कि नियमित कप्तान महेंद्र सिंह धौनी के न्यूजीलैंड दौरे पर चोटिल हो जाने के बाद कोहली को कप्तान बनाए जाने का फैसला लिया गया था. इससे पहले कल एशिया कप के पहले मुकाबले में श्रीलंका ने पाकिस्तान को 12 रनों से हराकर विजयी आगाज किया था.

Hindi news from Sports news desk, inextlive

Cricket News inextlive from Cricket News Desk