सरदार सिंह बने भारतीय ध्वजवाहक
एशियन गेम्स में भारतीय हॉकी टीम के कप्तान सरदार सिंह को एशियन गेम्स के इनऑगरेशन समारोह के दौरान इंडिया का झंडा उठाने का मौका मिला है. हर खिलाड़ी अपने खेल जीवन में इस मौके का इंतजार करता है कि जब उसे अपने देश का झंडा उठाने का मौका मिले. इसके लिए खिलाड़ी जी-जान से अपने प्रदर्शन को बेहतर करने का प्रयास करते हैं ताकि वह किसी दिन ऐसा मौका पा सकें.लेकिन भारतीय हॉकी कप्तान सरदार सिंह को यह मौका मिल गया है. दरअसल इंडियन ग्रुप के मिशन चीफ एडिले सुमारिवाला ने सरदार सिंह के नाम की घोषणा की है.

सब पूछ रहे थे कौन उठाएगा झंडा
इस बारे में एशियन गेम्स से जुड़े सभी खिलाड़ी अपने-अपने कोचों से पूछ रहे थे कि आखिर देश का झंडा कौन उठाएगा. दरअसल इनऑगरेशन सेरेमनी लगभग चार-पांच घंटों तक चलती है ऐसे में खिलाड़ी पहले से मानसिक रूप से तैयार हो जाना चाहते हैं कि कौन इनऑगरेशन में भाग लेगा. इससे खिलाड़ी अपने प्रदर्शन को खराब होने से बचा लेते हैं. लेकिन मिशन चीफ ने इंडिया की तरफ से इस बार सरदार सिंह को मौका दिया है. हॉकी खिलाड़ी सरदार सिंह ने इस मौके को तुरंत एक्सेप्ट कर लिया.

काफी खिलाड़ी नही पहुंचे इंचियोन
मिशन चीफ सुमारिवाला ने कहा कि इस मौके के कई दावेदार हैं लेकिन भारतीय पहलवान यहां नही हैं और बैडमिंटन एवं निशानेवाजी की स्पर्धाएं भी कल से शुरू होंगी. इसलिए इस बार यह मौका सरदार सिंह को मिला है. इसके साथ ही पूर्व राष्ट्रीय फर्राटा चैंपियन और फॉर्मर ओलंपियन सुमारिवाला ने कहा कि खिलाड़ियों को पदक जीतने पर ध्यान देना चाहिए.

Hindi News from Sports News Desk

Hindi News from Sports News Desk

ठाएगा झंडा
इस बारे में एशियन गेम्स से जुड़े सभी खिलाड़ी अपने-अपने कोचों से पूछ रहे थे कि आखिर देश का झंडा कौन उठाएगा. दरअसल इनऑगरेशन सेरेमनी लगभग चार-पांच घंटों तक चलती है ऐसे में खिलाड़ी पहले से मानसिक रूप से तैयार हो जाना चाहते हैं कि कौन इनऑगरेशन में भाग लेगा. इससे खिलाड़ी अपने प्रदर्शन को खराब होने से बचा लेते हैं. लेकिन मिशन चीफ ने इंडिया की तरफ से इस बार सरदार सिंह को मौका दिया है. हॉकी खिलाड़ी सरदार सिंह ने इस मौके को तुरंत एक्सेप्ट कर लिया.

काफी खिलाड़ी नही पहुंचे इंचियोन
मिशन चीफ सुमारिवाला ने कहा कि इस मौके के कई दावेदार हैं लेकिन भारतीय पहलवान यहां नही हैं और बैडमिंटन एवं निशानेवाजी की स्पर्धाएं भी कल से शुरू होंगी. इसलिए इस बार यह मौका सरदार सिंह को मिला है. इसके साथ ही पूर्व राष्ट्रीय फर्राटा चैंपियन और फॉर्मर ओलंपियन सुमारिवाला ने कहा कि खिलाड़ियों को पदक जीतने पर ध्यान देना चाहिए.