कानपुर। 18वें एशियन गेम्स में भारत को एक और पदक मिल गया है। इस पदक को मिलाकर अब भारत के खाते में सात पदक जुड़ चुके हैं। शूटिंग के 50 मीटर रायफल 3 पोजीशन्स पुरुष की कैटगरी में संजीव राजपूत ने सिल्वर पर निशाना साधा है। इस कैटगरी में चीनी निशानेबाज हौरान यांग ने 1174 अंकों के साथ गोल्ड हासिल किया, जबकि इसमें संजीव का स्कोर 1160 रहा। बता दें कि संजीव मूल रूप से जगधारी के रहने वाले हैं और इनकी उम्र 37 साल है। उन्होंने भारतीय नौसेना में शामिल होने के तीन साल बाद निशानेबाजी शुरू की थी। 2010 में संजीव को भारत सरकार द्वारा अर्जुन पुरस्कार के साथ सम्मानित किया गया था। इसके अलावा उन्हें सरकार से 2009/10 सर्विसेज बेस्ट स्पोर्ट्समैन अवॉर्ड भी मिला।

अब तक इन्हें मिल चुका पदक

गोल्ड

रेसलिंग- 1. बजरंग पुनिया
           2. विनेश फोगाट (महिला)

शूटिंग-   3. सौरभ चौधरी (10 मीटर एयर पिस्टल)
 
सिल्वर

शूटिंग-  4. दीपक कुमार (10 मीटर एयर रायफल)
          5. लक्ष्य (ट्रैप मेन)
          6. संजीव राजपूत  (50 मीटर रायफल 3 पोजीशन्स पुरुष)
कांस्य

शूटिंग-
7. अपूर्वी चंदेला और रवि कुमार (10 मीटर एयर रायफल की मिक्स्ड टीम)
         8. अभिषेक वर्मा (10 मीटर एयर पिस्टल)

विनेश फोगाट ने जापानी पहलवान को पटककर जीता गोल्ड

एशियन गेम्स में एयरफोर्स का जलवा, भारत को दिलाए दो पदक