अंतिम समय पड़े धीमे
22 साल के दुष्यंत ने पूरे कंप्टीशन के दौरान शानदार प्रदर्शन किया और वे रेस के अधिकांश समय सबसे आगे थे, लेकिन हांगकांग और दक्षिण कोरिया के रोवर्स ने अंतिम समय में उन्हें पीछे छोड़ दिया. हांगकांग के लोक क्वान होई (7:25.04) ने स्वर्ण पदक हासिल किया. कोरिया के ली हाकबिओम (7:25.95) ने रजत और दुष्यंत (7:26.57) ने कांस्य पदक प्राप्त किया. इसके अलाव इंडिया की संजुक्ता दुंग और तारूनिखा प्रताप महिला डबल स्कल्स में पदक से चूक गई और उन्हें पांचवें स्थान पर रहकर संतोष करना पड़ा.

वुशु में मिले दो मेडल

सानाथोई देवी के बाद भारतीय वुशु एथलीट नरेंद्र अग्रवाल ने भी 17वें एशियन गेम्स में ब्रॉन्ज मेडल हासिल कर लिया. ग्रेवाल पुरुषों की सैंडा स्पर्धा के 60 किलोग्राम भारवर्ग के सेमीफाइनल मुकाबले में फिलीपींस के ज्यां क्लाउडे सैकलाग से हार गए और उन्हें कांस्य पदक से ही संतोष करना पड़ा. इससे पहले सानाथोई देवी महिलाओं के 52 किलोग्राम भारवर्ग के सांडा स्पर्धा के सेमीफाइनल में हार गईं. सानाथोई को गांग्वा डोलमेंस जिम्नेजियम में हुए सेमीफाइनल मुकाबले में चीन की लुआन झांग ने 2-0 से मात दे दी.

नाम

मेडल

स्पोर्ट्स




जीतू राई

गोल्ड

शूटिंग

सौरव घोषाल         

सिल्वर

स्क्वैश

अश्विनी पोनप्पा

ब्रॉन्ज

बैडमिंटन (टीम)

चंद्रिका तुलसी

ब्रॉन्ज

बैडमिंटन (टीम)

तन्वी उदय

ब्रॉन्ज

बैडमिंटन (टीम)

गद्रे प्रदन्य

ब्रॉन्ज

बैडमिंटन (टीम)

सायना नेहवाल

ब्रॉन्ज

बैडमिंटन (टीम)

पी.वी.सिंधू

ब्रॉन्ज

बैडमिंटन (टीम)

एन.एस.रेड्डी

ब्रॉन्ज

बैडमिंटन (टीम)

जीतू राई

ब्रॉन्ज

शूटिंग (टीम)

समरेश जंग

ब्रॉन्ज

शूटिंग (टीम)

प्रकाश नन्जप्पा

ब्रॉन्ज

शूटिंग (टीम)

श्वेता चौधरी

ब्रॉन्ज

शूटिंग

राही सर्नोबत

ब्रॉन्ज

शूटिंग (टीम)

अनीशा सय्यद

ब्रॉन्ज

शूटिंग (टीम)

हीना सिंधू

ब्रॉन्ज

शूटिंग (टीम)

अभिनव बिंद्रा

ब्रॉन्ज

शूटिंग (सिंगल)

अभिनव बिंद्रा

ब्रॉन्ज

शूटिंग (टीम)

रवि कुमार

ब्रॉन्ज

शूटिंग (टीम)

संजीव राजपूत

ब्रॉन्ज

शूटिंग (टीम)

दीपिका पल्लीकल

ब्रॉन्ज

स्क्वैश 

दुष्यंत

ब्रॉन्ज

रोइंग

नरेंद्र ग्रेवाल

ब्रॉन्ज

वुशु

सन्थोई देवी

ब्रॉन्ज

वुशु


कौन सा देश टॉप पर:-

देश

गोल्ड

सिल्वर

ब्रान्ज

टोटल

चीन

44

24

21

89

कोरिया रिपब्लिक

22

22

22

66

जापान

17

22

23

62

कजाख्स्तान

04

05

12

21

मंगोलिया

04

03

06

13

डीपीआर कोरिया

03

04

07

14

हांगकांग

02

03

10

15

मलेशिया

02

03

03

08

चाइनीज ताइपे

02

01

05

08

म्यांमार

02

 

 

02

वियतनाम

01

03

11

15

ईरान

01

02

02

05

कुवैत

01

02

 

03

भारत

01

01

10

12

Hindi News from Sports News Desk