गोल्ड हुआ हमारा
भारतीय टीम के रजत चौहान, संदीप कुमार, अभिषेक वर्मा ने गेयांग एशियाड आर्चरी फील्ड में साउथ कोरियाई टीम को 227-225 से मात दी. 17वें एशियन गेम्स में तीरंदाजी से भारत का यह पहला गोल्ड मेडल है. इससे पहले शनिवार को ही भारत ने इस स्पर्धा के महिला वर्ग में ईरान को हराकर बॉन्ज मेडल जीता. भारतीय महिला तीरंदाजी टीम की तृषा देब, पूर्वाशा शेंडे और ज्योति सुरेखा ने कंपाउंड स्पर्धा में ईरान को हरा कर ब्रॉन्ज हासिल किया. चीनी ताइपे से सेमीफाइनल हारने वाली भारतीय टीम ने ईरान के खिलाफ 224 शॉट मारे. वहीं ईरान की टीम की साकिनेह घासेमपोर, मरयान रंजबरसारी और शबनम शर्लाक 217 अंक ही हासिल कर सकीं.

शूटिंग में चैन सिंह ने मारी बाजी

वहीं भारत के चैन सिंह ने अपने शानदार प्रर्दशन की बदौलत निशानेबाजी प्रतियोगिता में पुरुषों की 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशन स्पर्धा में कांस्य पदक जीत लिया. भारत का निशानेबाजी में एक गोल्ड, एक सिल्वर और सात ब्रॉन्ज सहित नौवां पदक है. चैन सिंह ने कुल 441.7 अंक हासिल करते हुए ब्रॉन्ज पदक पर निशाना लगाया. चैन सिंह ने 1164 अंक हासिल करते हुए सातवें स्थान पर रहकर फाइनल के लिए क्वालिफाई किया था.

नाम

मेडल

स्पोर्ट्स




जीतू राई

गोल्ड

शूटिंग

अभिषेक वर्मा

गोल्ड

आर्चरी (टीम)

संदीप कुमार

गोल्ड

आर्चरी (टीम)

रजत चौहान

गोल्ड

आर्चरी (टीम)

अभिषेक वर्मा  

सिल्वर

आर्चरी

सौरव घोषाल         

सिल्वर

स्क्वैश

पेंबा तमंग

सिल्वर

शूटिंग (टीम)

गुरप्रीत सिंह

सिल्वर

शूटिंग (टीम)

विजय कुमार

सिल्वर

शूटिंग (टीम)

दीपिका पल्लीकल

सिल्वर

स्क्वैश (टीम)

जोशाना चिनप्पा

सिल्वर

स्क्वैश (टीम)

अलंकमोनी

सिल्वर

स्क्वैश (टीम)

अपराजिता

सिल्वर

स्क्वैश (टीम)

तृषा देव

ब्रॉन्ज

आर्चरी

पूर्वशा शिंदे

ब्रॉन्ज

आचर्री (टीम)

सुरेखा ज्योति

ब्रॉन्ज

आर्चरी (टीम)

तृषा देव

ब्रॉन्ज

आर्चरी

अश्विनी पोनप्पा

ब्रॉन्ज

बैडमिंटन (टीम)

चंद्रिका तुलसी

ब्रॉन्ज

बैडमिंटन (टीम)

तन्वी उदय

ब्रॉन्ज

बैडमिंटन (टीम)

गद्रे प्रदन्य

ब्रॉन्ज

बैडमिंटन (टीम)

सायना नेहवाल

ब्रॉन्ज

बैडमिंटन (टीम)

पी.वी.सिंधू

ब्रॉन्ज

बैडमिंटन (टीम)

एन.एस.रेड्डी

ब्रॉन्ज

बैडमिंटन (टीम)

जीतू राई

ब्रॉन्ज

शूटिंग (टीम)

समरेश जंग

ब्रॉन्ज

शूटिंग (टीम)

प्रकाश नन्जप्पा

ब्रॉन्ज

शूटिंग (टीम)

श्वेता चौधरी

ब्रॉन्ज

शूटिंग

राही सर्नोबत

ब्रॉन्ज

शूटिंग (टीम)

अनीशा सय्यद

ब्रॉन्ज

शूटिंग (टीम)

हीना सिंधू

ब्रॉन्ज

शूटिंग (टीम)

अभिनव बिंद्रा

ब्रॉन्ज

शूटिंग (सिंगल)

अभिनव बिंद्रा

ब्रॉन्ज

शूटिंग (टीम)

रवि कुमार

ब्रॉन्ज

शूटिंग (टीम)

संजीव राजपूत

ब्रॉन्ज

शूटिंग (टीम)

शगुन चौधरी

ब्रॉन्ज

शूटिंग (टीम)

श्रेयसी सिंह

ब्रॉन्ज

शूटिंग (टीम)

वर्षा वर्मन

ब्रॉन्ज

शूटिंग (टीम)

चैन सिंह

ब्रॉन्ज

शूटिंग

दीपिका पल्लीकल

ब्रॉन्ज

स्क्वैश 

दुष्यंत

ब्रॉन्ज

रोइंग

नरेंद्र ग्रेवाल

ब्रॉन्ज

वुशु

सन्थोई देवी

ब्रॉन्ज

वुशु

सर्वण सिंह

ब्रॉन्ज

रोइंग

कपिल शर्मा

ब्रॉन्ज

रोइंग (टीम)

रंजीत सिंह

ब्रॉन्ज

रोइंग (टीम)

बजरंग लाल

ब्रॉन्ज

रोइंग (टीम)

रॉबिन

ब्रॉन्ज

रोइंग (टीम)

सवन कुमार

ब्रॉन्ज

रोइंग (टीम)

मोहम्मद आजाद

ब्रॉन्ज

रोइंग (टीम)

मनिंदर सिंह

ब्रॉन्ज

रोइंग (टीम)

दविंदर सिंह

ब्रॉन्ज

रोइंग (टीम)

मोहम्मद अहमद

ब्रॉन्ज

रोइंग (टीम)

दुष्यंत दुष्यंत

ब्रॉन्ज

रोइंग

संदीप सेजवाल

ब्रॉन्ज

स्वीमिंग

 कौन सा देश टॉप पर:-

देश

गोल्ड

सिल्वर

ब्रान्ज

टोटल

चीन

95

53

39

187

कोरिया रिपब्लिक

35

41

37

113

जापान

30

42

36

108

कजाख्स्तान

09

09

17

35

डीपीआर कोरिया

07

08

09

24

ईरान

06

06

06

18

चाइनीज ताइपे

05

04

07

16

हांगकांग

04

05

18

27

मंगोलिया

04

03

06

13

मलेशिया

03

05

06

14

भारत  

02

04

17

23

Hindi News from Sports News Desk