PATNA: स्टेट के सबसे बड़े हॉस्पिटल पीएमसीएच में इन दिनों आलम यह है कि एक हफ्ते से ओआरएस नहीं मिल रही है। एक ओर भयंकर गर्मी के कारण डिहाइड्रेशन के पेशेंट, डायरिया, दस्त के पेशेंट आदि की बड़ी संख्या में आ रहे हैं तो दूसरी ओर इससे बचाव का कोई इंतजाम ही नहीं है। इस बात को स्वयं सुपरीटेंडेंट डॉ लखींद्र प्रसाद ने भी स्वीकार किया है। आलम यह है कि पहले जो सिर्फ अपने पैसे से दवा खरीदने को मजबूर थे वे अब ओआरएस भी खरीदने को बाध्य हैं। इसके कारण पीडियाट्रिक, इमरजेंसी तथा अन्य डिपार्टमेंट में हाहाकार मचा है।

सिर्फ इमरजेंसी मेडिसीन

पीएमसीएच के सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक वर्तमान स्थिति बेहद दयनीय है। यहां सेंट्रल स्टोर में सिर्फ इमरजेंसी मेडिसीन ही उपलब्ध है। पीडियाट्रिक डिपार्टमेंट के हेड डॉ एके जायसवाल ने बताया कि प्रतिदिन क्भ्-ख्0 पेशेंट डायरिया के आ रहे हैं। इसके अलावा ऐसे ही अन्य बीमारियों के पेशेंट की संख्या में भी इजाफा हुआ है। लेकिन बीते एक हफ्ते से यह नहीं मिल रही है.अस्पताल प्रशासन से मिली जानकारी के मुताबिक इस संबंध में विभाग को इसकी सप्लाई करने के लिए मांग भेजी गई है।