ट्विटर पर पैसेंजर्स डीआरएम और जीएम एनसीआर से पूछ रहे सवाल

balaji.kesharwani@inext.co.in

ALLAHABAD: ट्रेनों की लेट लतीफी पैसेंजर्स के साथ ही रेल मंत्रालय व अफसरों के लिए भी समस्या बनती जा रही है। ट्रेनें आठ से दस घंटे देरी से चल रही हैं, इसे लेकर ट्विटर पर पैसेंजर्स रेल मंत्री, जीएम एनसीआर के साथ ही डीआरएम इलाहाबाद से सवाल पूछ रहे हैं। जवाब में अधिकारी बस यही कह रहे हैं कि हेवी रश है।

पैसेंजर्स के सवाल

@gaurav bhartiya

ने 9.30 बजे डीआरएम इलाहाबाद और जीएम एनसीआर को ट्वीट किया है। नई दिल्ली से इस्लामपुर जा रही 12402 मगध एक्सप्रेस की लेट-लतीफी का चार्ट पोस्ट करते हुए कहा है कि इलाहाबाद मंडल में आने के पहले ट्रेन 1.35 मिनट लेट चल रही थी। मिर्जापुर पहुंचते-पहुंचते 3.46 घंटा लेट हो गई। हाल ही में डीआरएम और सीनियर डीओएम बदले गए हैं। लेकिन मानसिकता नहीं बदली है।

@Indrajeet

ने दोपहर करीब दो बजे जीएम एनसीआर और डीआरएम इलाहाबाद को ट्वीट किया। लिखा है कि सप्ताह में तीन दिन चलने वाली 12817 झारखंड स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस एनसीआर मुगलसराय डिवीजन से राइट टाईम प्राप्त करता है। एनसीआर में आते ही 99 प्रतिशत लेट हो जाती है। क्या एक ट्रेन राइट टाइम नहीं चलाई जा सकती।

------------------------

@GM NCR

प्लीज सी डीआरएम इलाहाबाद और सीनियर डीओएम इलाहाबाद

------------------

डीआरएम इलाहाबाद का जवाब

योर फीडबैक इज वेरी इंपॉर्टेट टु अस, एंड वी वैल्यू इट। सॉरी फॉर इनकनविनियंस। वीआर ऑपरेटिंग 130-150 परसेंट ऑफ ऑवर सेक्सनल कैपेसिटी। मैटर एडवाइस्ड टु सीनियर डीओएम इलाहाबाद टु इंश्योर पंक्चुअलिटी एंड गिव फर्दर फीडबैक।

-------------------

सीनियर डीओएम का रीट्वीट

12817 वाज एक्स्ट्रा डिटेंड ड्यू टू हैवी कंजेशन एहीड, इनकनविएंस कॉस्ड डिप्ली रिग्रेटेड।

---------------------

कभी तो राइट टाइम चले नॉर्थ ईस्ट

दोपहर करीब 12 बजे पैसेंजर समर सिंह ने रेल मंत्री के साथ ही जीएम एनसीआर और डीआरएम इलाहाबाद को ट्वीट किया है। इसमें लिखा है कि 12506 नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस एक घंटे लेट चल रही है। स्लीपर कोच पूरी तरह जनरल बन गया है। साल में कोई तो ऐसा दिन हो जब ट्रेन टाइम चले। ट्वीट का जवाब देते हुए डीआरएम इलाहाबाद ने पैसेंजर का पीएनआर नंबर मांगा। सीनियर डीओएम ने जवाब देते हुए रीट्वीट किया। 12506 डिलेड ड्यू टु एक्सेस ट्रैफिक ऑफ बोथ गुड्स एंड कोचिंग ट्रेन। इनकनविनियंस कास्ड इस रिग्रेटेड।

क्यों लेट चल रही है ट्रेन

दोपहर करीब 12 बजे पैसेंजर्स वेद ने डीआरएम इलाहाबाद को ट्वीट किया। उन्होंने लिखा कि राजेंद्र नगर पटना एलटीटी एक्सप्रेस 13201 चार घंटे देरी से चल रही है। आखिर क्या कारण है। रीट्वीट करते हुए डीआरएम ने सीनियर डीओएम को देखने को कहा। सीनियर डीओएम ने रीट्वीट करते हुए कहा, 13201 का इंजन चुनार से इलाहाबाद छिवकी के बीच में दो बार फेल हो चुका है। इसकी वजह से ट्रेन लेट है।

एनसीआर पर 130 नहीं बल्कि 150 परसेंट ट्रैफिक लोड है। इसकी वजह से ट्रेनें राइट टाइम नहीं चल पा रही हैं।

अमिताभ

डीआरएम इलाहाबाद