PATNA : मुख्य चुनाव आयुक्त नसीम जैदी दो दिनों से बिहार के दौरे पर है। पटना में पदाधिकारियों के साथ बैठक कर सोमवार को मुजफ्फरपुर में चुनावी तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने आचार संहिता को कड़ाई के साथ लागू करने और छापेमारी अभियान को और भी सख्ती के साथ लागू करने का निर्देश दिया। जैदी ने काले धन का उपयोग रोकने के लिये कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया और अंतिम दो चरणों में मतदान बूथों पर न्यूनतम सुविधा देने का निर्देश दिया। उन्होंने निर्वाचन पदाधिकारियों और प्रशासनिक पदाधिकारियों के साथ बैठक कर कई मुद्दों पर चर्चा की।

वाहन जांच में तेजी

सूबे में वाहन चेकिंग के दौरान अभी तक 8.फ्ख् करोड़ रूपए फाइन के रूप में जमा किये गये। साथ ही अभी तक ब्ख् हजार लाइसेंस हथियार जब्त किया गया है। साथ ही लगभग दस हजार हथियारों के लाइसेंस रद्द किया गया।