90 विस सीटों पर बीजेपी को समर्थन
डेरा सच्चा सौदा की राजनीतिक शाखा ने हरियाणा में सभी 90 विधानसभा सीटों पर बीजेपी को समर्थन देने का निर्णय किया. डेरा की 15 सदस्यीय राजनीतिक शाखा की तीन दिन चली बैठक के बाद यह डिसीजन लिया गया. हालांकि इसके अलावा पंथ ने महाराष्ट्र में भी बीजेपी को समर्थन देने का निर्णय किया है. पंथ की राजनीतिक शाखा कस्तूर ने बताया कि हम हरियाणा में सभी 90 विस सीटों पर बीजेपी उम्मीदवारों को समर्थन देंगे. देशभर में हमारे अनुयायी हैं और हमने महाराष्ट्र में भी बीजेपी को समर्थन देने का निर्णय किया है.

बीजेपी पहली बार लड़ेगी अकेले
सिरसा से कस्ूतर ने बताया कि साध संगत से मिली प्रतिक्रिया पर विचार करने के बाद हमने यह निर्णय किया है. गांव और ब्लॉक स्तर पर साध संगत के प्रतिनिधि मौजूद हैं. कस्तूर ने हालांकि माना कि बीजेपी को समर्थन देने और राजनीतिक शाखा द्वारा समेकित रूप से इस संबंध में अंतिम निर्णय लिये जाने के संबंध में डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह शामिल नहीं थे. आपको बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी ने सिरसा में शनिवार को चुनावी रैली को संबोधित किया था जो चौटाला का गढ़ माना जाता है. इसके साथ ही बीजेपी राज्य में पहली बार अपने दम पर चुनाव लड़ रही है.     

Hindi News from India News Desk

 

National News inextlive from India News Desk