सहायक अध्यापक पद पर चयनित अभ्यर्थियों को मिले नियुक्ति पत्र

सर्व शिक्षा अभियान दफ्तर पर देर शाम शुरू हुआ नियुक्ति पत्रों का वितरण

ALLAHABAD: परिषदीय विद्यालयों में सहायक अध्यापकों के 16448 पदों पर नियुक्ति प्रक्रिया के अन्तर्गत बुधवार को चयनित अभ्यर्थियों के हाथों में नियुक्ति पत्र मिलते ही उनके सपनों को पंख लग गए। हाथों में नियुक्ति पत्र आते ही उन्होंने सुनहरे भविष्य का ख्वाब संजोना शुरू कर दिया। आखिर हो भी क्यों ना। लंबे इंतजार के बाद हाथों में नियुक्ति पत्र मिली थी। हाथों में नियुक्ति पत्र मिलने के बाद अभ्यर्थियों ने एक दूसरे को गले लगकर बधाई दी। इसके पहले सुबह से ही नियुक्ति पत्र पाने की हसरत लिए अभ्यर्थियों की भीड़ सर्व शिक्षा अभियान कार्यालय पर जुटने लगी। शाम चार बजे से नियुक्ति पत्र बंटने का कार्य शुरू होना था। लेकिन टेक्निकल प्रॉब्लम के कारण नियुक्ति पत्र बंटने की प्रक्रिया शाम पांच बजे से शुरू हो सकी।

224 को मिले नियुक्ति पत्र

सर्व शिक्षा अभियान कार्यालय पर नियुक्ति पत्र लेने पहुंचे अभ्यर्थियों को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जय करन यादव ने नियुक्ति पत्र वितरित किए। जिले में कुल 234 अभ्यर्थियों को रिक्त पदों के सापेक्ष नियुक्ति पत्र वितरित किए जाने थे। जिसमें से बुधवार को नियुक्ति पत्र लेने के लिए 224 अभ्यर्थी पहुंचे। जिन्हें नियुक्ति पत्र का वितरण किया गया। इस अवसर पर खण्ड शिक्षाधिकारी डॉ। संतोष कुमार, उपेन्द्र सिंह समेत अन्य खण्ड शिक्षा अधिकारी मौजूद रहे।