सहायक अध्यापक भर्ती लिखित परीक्षा के आवेदन में गड़बड़ी करने वाले उम्रदराज को भी मौका

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: सूबे के परिषदीय प्राथमिक स्कूलों में सहायक अध्यापक के पदों पर नियुक्ति का सपना देख रहे शिक्षामित्रों के लिए यह खबर राहत देने वाली है। ये वे शिक्षामित्र हैं जिन्होंने आवेदन में प्रशिक्षण योग्यता का कॉलम नहीं भरा था। इसकी वजह से इन्हें उम्र सीमा में मिलने वाली छूट का लाभ नहीं मिला और इनका आवेदन निरस्त कर दिया गया। अब शासन की ओर से इन सभी को परीक्षा में एक मौका देने का निर्देश जारी हुआ है।

आफ लाइन जारी होगा प्रवेश पत्र

प्राथमिक स्कूलों में सहायक अध्यापक के पदों पर नियुक्ति के लिए परीक्षा नियामक प्राधिकारी की ओर से आवेदन मांगे गए थे। इसमें करीब 16 हजार अभ्यर्थियों का आवेदन गड़बड़ी के नाम पर निरस्त कर दिया गया था। निरस्त अभ्यर्थियों में बड़ी संख्या में शिक्षामित्र भी शामिल थे। शिक्षामित्रों की मांग पर गुरुवार को शासन के विशेष सचिव चन्द्रशेखर की ओर से निर्देश जारी किया गया। इसमें कहा गया है कि ऐसे अर्ह शिक्षामित्र जो त्रुटिवश प्रशिक्षण योग्यता का कॉलम नहीं भर सके, उन्हें आयु सीमा में छूट का लाभ प्रदान करते हुए प्रवेश पत्र आफलाइन निर्गत करने की अनुमति प्रदान की जाती है। शासन के इस निर्देश के बाद शिक्षामित्रों में उत्साह है।