-सभी जिलों के डीएम व कमिश्नर को शासन ने भेजा निर्देश

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: परिषदीय स्कूलों में सहायक अध्यापक के पदों पर नियुक्ति के लिए आयोजित होने वाली लिखित परीक्षा के लिए शासन की ओर से सभी कमिश्नर और जिलों के जिलाधिकारियों को दिशा निर्देश जारी कर दिया गया। सहायक अध्यापक भर्ती परीक्षा 2019 का आयोजन 6 जनवरी को होगा। परीक्षा ढाई घंटे की होगी। परीक्षा सुबह 11 बजे से डेढ़ बजे तक आयोजित होगी। लिखित परीक्षा के लिए इस बार राजकीय स्कूलों के साथ ही सीबीएसई, आईसीएसई और एडेड स्कूलों व महाविद्यालयों को भी सेंटर बनाया गया है। परीक्षा केन्द्रों का निर्धारण शहरी क्षेत्र में कराया गया है।

टीईटी-2018 पैटर्न पर होगी शिक्षक भर्ती

शिक्षक भर्ती लिखित परीक्षा टीईटी 2018 के पैटर्न पर होगी। परीक्षा के दौरान केन्द्रों में सीसीटीवी कैमरा लगाना अनिवार्य किया गया। इसके साथ ही गोपनीयता व संवेदनशीलता की दृष्टि से प्रत्येक परीक्षा केन्द्र के 200 गज तक परिधि में धारा 144 लगाई जाएगी। परीक्षा से संबधित लोगों को छोड़कर अन्य किसी का प्रवेश इस दौरान पूर्ण प्रतिबंधित रहेगा। परीक्षा केन्द्र पर अभ्यर्थियों के साथ कक्ष निरीक्षक तथा अन्य किसी भी कर्मचारी को मोबाइल, नोटबुक या अन्य कोई यांत्रिक एवं इलेक्ट्रानिक डिवाइस ले जाने पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया है। परीक्षा के दौरान परीक्षा हॉल में बाल प्वाइंट पेन के अलावा किसी भी प्रकार की पाठ्य सामग्री, कैलकुलेटर, स्लाइड रूलर, लॉग टेबल तथा कैलकुलेटर की सुविधा वाली इलेक्ट्रानिक घडि़यां, मुद्रित अथवा लिखित कागज के टुकड़े, मोबाइल फोन, पेजर या इस प्रकार का कोई अन्य सामान ले जाने की अनुमति नहीं दी गई है।