BAREILLY:

प्राइमरी स्कूल के सहायक अध्यापकों की पोस्टपोन्ड हुई प्रमोशन काउंसिलिंग मंडे से जीजीआईसी में शुरू हो गई। दो दिन चलने वाली इस काउंसिलिंग के पहले दिन ख्0फ् पदों पर महिला शिक्षकों की काउंसिलिंग होनी थी, जिसमें से क्7क् ही काउंसिलिंग के लिए पहुंची। पिछली बार काउंसिलिंग में 8ख् पद छुपाए जाने को लेकर उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ द्वारा बवाल मचाया गया था। उस दौरान हुई फजीहत के बाद अब बीएसए के स्तर से कोई पद न छिपाते हुए सभी म्ख्म् पदों पर काउंसिलिंग करायी जा रही है।

आज होगी क्क्म् पदों पर काउंसिलिंग

आज दो दिवसीय काउंसिलिंग के आखिरी दिन क्क्म् पदों पर काउंसिलिंग होगी जिसमें म्ख्म् सीरियल नंबर तक की महिला शिक्षिकाएं आमंत्रित है। इसके बाद बचे हुए फ्07 पदों को पुरूष शिक्षकों द्वारा रोस्टर प्रणाली से भरा जायेगा। जिसमें अल्फाबेटिकली शिक्षकों के नामों को डिसेंडिंग आर्डर में स्कूल अलॉट किये जायेंगे।

बंद स्कूलों को मिल सकेंगे शिक्षक

प्राइमरी स्कूलों में दिसंबर ख्009 तक सहायक अध्यापक रहे शिक्षकों को इस काउंसिलिंग में शामिल किया गया है। प्रोमोशन काउंसिलिंग से इन सभी म्ख्म् शिक्षकों को प्रधान अध्यापक बना दिया जायेगा, इनकी नियुक्तियों में शिक्षक विहीन होने से बंद पड़े स्कूलों को वरियता दी जायेगी। जिससे ये स्कूल खुल सकेंगे। इसके साथ ही कई दूसरे स्कूलों को भी प्रधान अध्यापक मिल सकेंगे, हालांकि 8म् पद खाली रह जायेंगे, क्योकि इस समय प्राइमरी स्कूलों में प्रधानाध्यापक के कुल 7क्ख् पद रिक्त है।

सहायक शिक्षक काउंसिलिंग में कम पहुंची महिलाएं

सहायक शिक्षकों की डायट में चल रही काउंसिलिंग के चौथे दिन महिला शिक्षकों के पदों पर काउंसिलिंग की गई। 9 जनवरी से चल रही काउंसिलिंग में रोज आपाधापी की खबरे आ रही थी, जबकि मंडे को काउंसिलिंग शांतिपूर्ण ढंग से पूरी हुई, जिसका कारण कम महिलाओं का काउंसिलिंग के लिए आना था। ये काउंसिलिंग क्ब् जनवरी तक चलेगी।