जमशेदपुर सीट के फैसले में रहेगा मामूली अंतर
 जेनरल इलेक्शन में एस्ट्रोलॉजर्स नजरें गड़ाए हुए हैं। हमने सिटी में कुछ प्रोमिनेंट एस्ट्रोलॉजर्स से इलेक्शन के संबंध में बात की तो सबका यही कहना था कि इस बार का इलेक्शन काफी डिफरेंट व रोचक होगा।

कहता है बहुत कुछ
एस्ट्रोलॉजर्स ने ग्रह-नक्षत्रों के हिसाब से केंडिडेट्स का भाग्य बांचा। उनका कहना था कि किसी पर्टिकुलर कंडिडेट की कुंडली बनाने के लिए डेट ऑफ बर्थ, दिन, समय व प्लेस सहित अन्य जानकारी होनी चाहिए और उस आधार पर इसका आकलन किया जाता है, लेकिन इसके अवेलेबल न होने के कारण सटीक गणना मुश्किल हो जाती है। ऐसे में इन्होंने फेस रीडिंग व बॉडी लैंग्वेज आधार पर जानकारी अवेलेबल करायी।

कम अंतर से होगा फैसला
एस्ट्रोलॉजर्स के मुताबिक जमशेदपुर पार्लियामेंट्री सीट पर केंडिडेट्स के बीच टफ कांटेस्ट होगा। कौन जीतेगा इसपर कुछ खुल कर न कहते हुए एस्ट्रोलॉजर्स केवल इतना ही कह रहे हैं कि हार-जीत का अंतर कम होगा।

मुस्लिम कम्यूनिटी के फेवर में
झाविमो के डॉ अजय कुमार सिटिंग एमपी हैं स्ट्रोलॉजर्स का कहना है कि डॉ अजय कुमार का सूर्य और मंगल काफी स्ट्रांग है। इसकी बदौलत ही लास्ट इलेक्शन में उन्होंने जीत दर्ज की थी। डॉ अजय इसके मुताबिक ही ड्रेस पहनते हैं व दूसरे कार्य भी करते हैं।

बेहतर रिजल्ट की उम्मीद कम
झामुमो के कंडिडेट निरूप मोहंती के बारे में एस्ट्रोलॉजर्स केवल इतना ही बताते हैं कि वे कंटेस्ट तो करेंगे, लेकिन बेहतर रिजल्ट की उम्मीद कम है।

हो सकता है नुकसान

बीजपी के केंडिडेट विद्युत वरण महतो को पार्टी में भीतराघात का नुकसान उठाना पड़ सकता है। अगर यहां की स्थिति को दुरुस्त कर लिया जाए, तो रिजल्ट बेहतर हो सकता है। जहां तक उनके ग्रह-नक्षत्र की बात है तो उनका सूर्य कमजोर है, लेकिन मंगल काफी स्ट्रांग है। एस्ट्रोलॉजर्स ने उन्हें व्हाइट और रेड कपड़े पहनने की सलाह देते हैं।

फेस रीडिंग के आधार पर केंडिडेट्स के बारे में यह कहा जा सकता है कि मुख्य रूप से डॉ अजय कुमार व विद्युत वरण महतो के बीच ही फाइट होगी। इस बार का इलेक्शन टफ होगा और काफी कम मार्जिन से हार-जीत का फैसला होगा।
-वीणा मिश्रा, एस्ट्रोलॉजर

इलेक्शन में भाजपा के विद्युत वरण महतो व झाविमो के डॉ अजय कुमार के बीच ही टक्कर होगी। जहां तक हार-जीत की बात है तो फैसला काफी करीबी होगा। काफी कम वोट के अंतर से ही प्रत्याशी की जीत होगी।
-राजेश भारती, एस्ट्रोलॉजर

Report by : goutam.ojha@inext.co.in